उत्तर प्रदेश में आज तीसरे फेज की वोटिंग, नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी

यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान राजनीतिक हस्तियों ने खूब बयानबाजी की। ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों से अपील भी की। पढ़िए यूपी चुनाव के लिए 10 बड़े नेताओं ने क्या-क्या कहा? 

1. नरेंद्र मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पंजाब चुनाव और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव आज है। मैं सभी से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें। खासतौर पर पहली बार वोटर बने युवा।’ 

2. अमित शाह : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखकर विकास को गति देने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।’

3. योगी आदित्यनाथ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, ‘आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें।’ 

4. मायावती : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा, ‘यूपी के 16 जिलों के 59 विधानसभा की सीटों पर आज तीसरे चरण के मतदान में सभी बढ़ चढ़कर अपना वोट जरूर डालें तथा अपने वोट से अपना उद्धार खुद करें। साथ ही, विरोधी दलों के हर प्रकार के छद्म व अनवरत् छलावे से मुक्ति के लिए यूपी में सत्ता का सुखद परिवर्तन भी जरूरी। यूपी के खासकर गरीबों को और गरीब बनाने वाली इनकी गलत नीतियों पर अब और ज्यादा भरोसा करने के बजाय वादा निभाने वाली बीएसपी पर ही पूर्ण भरोसा का सही विकल्प। अपने आत्म-सम्मान के साथ शांति से जीने के लिए मामूली रोजी-रोजगार भी नहीं उपलब्ध करा पाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता, बल्कि जो रोज़गार थे वे भी अधिकांश छिन गए हैं। सबसे पहले रोजी-रोटी की जिम्मेदारी, यही वक्त की सबसे बड़ी मांग है।’   

5. अखिलेश यादव : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ‘जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। तीसरे चरण में भी ऐतिहासिक मतदान करें।’

6. प्रियंका गांधी : कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मेरे बहनों-भाइयों। इन चुनावों में आप पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आपको प्रदेश को एक नई राजनीति के रास्ते पर ले जाना है। आपको प्रदेश के आने वाले कल को संवारना है। इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार चुनिए। वोट जरूर करिए।’ 

7. जेपी नड्डा :  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में तृतीय चरण के साथ ही आज पंजाब की सभी सीटों पर मतदान होना है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि लोकतंत्र के महापर्व के इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और विकास के लिए वोट अवश्य डालें। प्रदेश की प्रगति में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।’

8. केशव मौर्य : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘अपराधियों के बाद आतंकवादियों के साथ खड़ी हो गई है सपा। 2008 के अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में फांसी की सजा पाए आतंकवादियों से अखिलेश यादव जी आप और सपा के रिश्ते क्या हैं? जनता को बताना ही पड़ेगा। पाक पोषित आतंकवादियों के मुकदमे किस समझौते/सौदेबाज़ी के तहत वापस लिये और क्यों? 

7. शिवपाल सिंह यादव : प्रगतिशील समाज पार्टी के मुखिया और सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘मेरी आप सभी से अपील है कि तरक्की, खुशहाली व यूपी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना वोट डालने जरूर जाएं और लोकतंत्र में भागीदार बनें। तर्क, सहिष्णुता, मानवता की उर्वर जमीन पर हमारे लोकतंत्र का पौधा फले-फूले, स्वतंत्रता व समानता के मूल्य इसकी जड़ों को उर्वरता दें,ऐसी मंगलकामना।’

9. स्वतंत्र देव सिंह : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ‘गरीबों के कल्याण, मजबूत कानून व्यवस्था और राष्ट्रवाद की विजय के लिए मतदान करिए। आप भी लोकतंत्र के इस महापर्व के भागीदार बने और भारी संख्या में मतदान करे।’

10. सतीश चंद्र मिश्र : बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, ‘आज यूपी में तीसरे चरण का मतदान है,आप सभी सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों से अपील है कि प्रदेश से महंगाई व बेरोजगारी रूपी अंधेरे को मिटाने और समृद्धि का दीपक जलाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाएं। आपका एक वोट यूपी में हर वर्ग की सुरक्षा और विकास तय करेगा।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here