जम्मू सीट पर कल मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना

जम्मू लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल, शुक्रवार को दूसरे चरण में मतदान होने जा रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा। गुरुवार सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टियों के दल पहुंचना शुरू हो गए हैं। ईवीएम व जरूरी कागजात लेकर पोलिंग अधिकारी मतदान केंद्रों के लिए रवाना होना शुरू हो गए हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 

jammu lok sabha election : voting on 2416 Centers on friday 26 april Polling Parties Leave

2416 मतदान केंद्र पर होगा मतदान

जम्मू लोकसभा सीट के लिए कुल 2416 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस संसदीय सीट में जम्मू, सांबा और रियासी जिले के अलावा राजोरी का सुंदरबनी और कालाकोट इलाका भी आता है। इस पूरे संसदीय क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। दिन में सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च किया।

18 ग्रीन और 46 गुलाबी मतदान केंद्र

जम्मू संसदीय सीट में 18 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस सीट के लिए कुल मतदान केंद्रों में 18 ग्रीन और 46 गुलाबी मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जम्मू निर्वाचन क्षेत्र में शामिल जिले

  • जम्मू
  • सांबा
  • रियासी
  • राजोरी- कालाकोट व सुंदरबनी  
jammu lok sabha election : voting on 2416 Centers on friday 26 april Polling Parties Leave

22 उम्मीदवार मैदान में

इससे पहले बुधवार शाम को जम्मू निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार थम गया। इससे पहले सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने दिनभर प्रचार किया और उन्होंने ज्यादा से ज्यादा जगहों पर पहुंचने की पूरी कोशिश की। जम्मू सीट पर मौजूदा भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा , इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमण भल्ला, एकम सनातन भारत दल के वकील अंकुर शर्मा समेत 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।

jammu lok sabha election : voting on 2416 Centers on friday 26 april Polling Parties Leave

1780835 मतदाता डालेंगे वोट

इस संसदीय सीट पर 1780835 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 921095 पुरुष, 859712 महिला व 28 किन्नर मतदाता हैं। ये मतदाता 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इससे पहले उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था और 68 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था।

jammu lok sabha election : voting on 2416 Centers on friday 26 april Polling Parties Leave

अब तक 20 करोड़ से अधिक की राशि जब्त

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के पोल ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।उ आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है । चुनाव की घोषणा के बाद से 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, ड्रग्स, शराब और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। 2019 के संसदीय चुनाव में जम्मू में 74 प्रतिशत मतदान हुआ था।

jammu lok sabha election : voting on 2416 Centers on friday 26 april Polling Parties Leave

रियासी में 425 मतदान केंद्र पर होगा मतदान, सज रहे केंद्र

रियासी में शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए वीरवार सुबह से दोपहर तक कर्मचारी ईवीएम मशीन के साथ अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। जिला की तीन विधानसभा रियासी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और गुलाबगढ़ में कुल 425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

डीसी रियासी विशेष पाल महाजन और एसएसपी मोहिता शर्मा ने वीरवार को चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले वाहनों और कर्मचारियों की सुरक्षा प्रबंधों को देखा और उन्हें जरूरी आदेश भी जारी किए। इसके साथ ही मॉडल पोलिंग स्टेशनों का भी दौरा किया। मतदान केंद्रों को रंग-बिरंगी चुन्नियों के साथ सजाने का काम जारी है। मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

jammu lok sabha election : voting on 2416 Centers on friday 26 april Polling Parties Leave

कल के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यालयों में बन रही रणनीति और कार्यनीति

शुक्रवार के चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में गहमागहमी देखने को मिल रही है। दलों के नेता और कार्यकर्ता कल के चुनाव के लिए रणनीति और कार्यनीति तय कर रहे हैं। मतदान के दौरान जिम्मेदारियां बांटी जा रही है। नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए उत्साह देखा जा रहा है।

jammu lok sabha election : voting on 2416 Centers on friday 26 april Polling Parties Leave

सांबा में 365 मतदान केंद्र  पर होगी वोटिंग, 72 संवेदनशील

जिला सांबा में बनाए गए मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। रामगढ़ (एससी), सांबा और विजयपुर सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों वाले सांबा जिले में 2,59,198 मतदाता हैं, जिनमें 1,32,861 पुरुष, 1,26,336 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें 10,269 (10,073 पुरुष, 196 महिलाएं) सर्विस वोटर हैं। ईसीआई ने जिले में 365 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें 72 संवेदनशील श्रेणी वाले मतदान केंद्र शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here