पड़ोसी जिले के हिस्से को बंगलूरू में शामिल करने पर पूर्व सीएम-डिप्टी सीएम में जुबानी जंग

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच चल रही तीखी जुबानी जंग के कारण एक नया मुद्दा सामने आ गया है। यह मामला कनकपुरा के अधिकार क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। दरअसल, विवाद यह है कि कनकपुरा को रामनगर जिले का हिस्सा रहना चाहिए या राज्य की राजधानी बंगलूरू में शामिल किया जाना चाहिए।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल ही में घोषणा की थी कि कनकपुरा भविष्य में बंगलूरू का हिस्सा होगा। इसी के बाद विवाद खड़ा हो गया।

शिवकुमार के फैसले को मानने से इनकार
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर कनकपुरा के आसपास कथित अवैध गतिविधियों को नियमित करने के लिए एक योजना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने क्षेत्र में संपत्तियों के स्वामित्व, बेनामी लेनदेन और अवैध अतिक्रमण पर सवाल उठाया। साथ ही कुमारस्वामी ने शिवकुमार के उस फैसले को मानने से इनकार दिया है, जिसमें उन्होंने रामनगर जिले के कनकपुरा तालुक को बंगलूरू में शामिल करने का एलान किया था।

रामनगर के साथ विश्वासघात होगा
उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि कनकपुरा के लोगों को रामानगरा से हटाकर बंगलूरू जिले में डालना सही नहीं है। यह रामानगरा के साथ विश्वासघात होगा। कुमारस्वामी ने शिवकुमार पर कनकपुरा के आसपास कथित अवैध गतिविधियों को नियमित करने के लिए एक योजना बनाने का आरोप लगाया।

मैं अपनी पहचान नहीं खोना चाहता
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बुधवार को कहा, ‘मागदी, रामानगरा, कनकपुरा और चन्नापटना ये बेंगलुरु जिले में आते हैं। मुझे अपनी पहचान क्यों खोनी चाहिए? मैं अपनी पहचान नहीं खोना चाहता। किसी राजनीतिक उद्देश्य से आपने नाम बदला होगा, लेकिन मैं इसे खोना नहीं चाहता। मद्रास को चेन्नई क्यों कहा जाता था? कलकत्ता का नाम क्यों बदला गया? कई अन्य स्थानों के नाम को बदल दिया गया।’

अपनी संपत्ति न बेचें…
कनकपुरा के पास शिवनहल्ली में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने लोगों से अनुरोध किया कि वे बंगलूरू के लोगों को जमीन न बेचें। उन्होंने कहा, ‘आप रामनगर जिले से ताल्लुक नहीं रखते। आप बंगलूरू से हैं। इस बात का ध्यान रखें। मैं शिवनहल्ली के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी संपत्ति बंगलूरू के लोगों को न बेचें। मैं सभी को घर नहीं दे सकता, लेकिन भगवान ने मुझे आपकी संपत्ति के मूल्य को दस गुना बढ़ाने की ताकत दी है।’

अपनी संपत्ति बढ़ा रहे शिवकुमार: कुमारस्वामी
डीके शिवकुमार की योजना की कुमारस्वामी ने कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने उन पर कनकपुरा के आसपास संपत्ति मूल्यों को बढ़ावा देने और अपनी संपत्ति को बढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इस पर शिवकुमार ने पटलवार किया था। उन्होंने कहा कि उनका प्रस्ताव सही है और कुमारस्वामी पर बदनाम करने का आरोप लगाया था। 

साल 2007 में बना था कनकपुरा का हिस्सा
कनकपुरा के अधिकार क्षेत्र को लेकर दोनों में विवाद जारी है। दोनों पक्षों की मजबूत राय है। बंगलूरू से करीब 55 किलोमीटर दूर कनकपुरा वर्तमान में रामनगर जिले के अंतर्गत आता है। इसे साल 2007 में जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर में शामिल किया था। इससे पहले कनकपुरा बंगलूरू ग्रामीण जिले के अंतर्गत था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here