वाशिंगटन: निर्मला सीतारमण ने की दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री से मुलाकात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वाशिंगटन डीसी में दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री एनोच गोडंगवाना से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और आर्थिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा हुई। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की ग्रीष्मकालीन बैठक में भाग लेने के लिए यहां आई हुईं हैं। ये बैठकें सोमवार से चल रहीं हैं। इस दौरान वाशिंगटन में जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों के बीच बैठक आयोजित की गई।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि “दोनों मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और आर्थिक साझेदारी को बढ़ाने और द्विपक्षीय निवेश और व्यापार को बढ़ाने के अवसर तलाशने पर चर्चा हुई।” वित्त मंत्रालय ने आगे बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए दक्षिण अफ्रीका के राजस्व संग्रह को स्वीकृत किया। सीतारमण ने दक्षिण अफ्रीका के डरहम एवं क्वाजुलू नटाल प्रांतों में आई बाढ़ से हुई जान-माल की क्षति पर गहरा दुख जताया।

इससे पहले यात्रा के पहले दिन सोमवार को वित्त मंत्री ने आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा साथ मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की और उनकी की मेजबानी में “मनी एट ए क्रॉसरोड” पर एक उच्च स्तरीय पैनल के साथ चर्चा में भाग लिया। आईएमएफ प्रमुख ने अपनी शुरुआती टिप्पणी में कहा, “हम कितनी तेजी से, कितनी दूर और किस अनुपात में चौराहे पर हैं, लेकिन मैं इसे एकतरफा सड़क के रूप में देखता हूं जिसमें डिजिटल मनी एक बड़ी भूमिका निभाने जा रही है।” 

इस बीच आईएमएफ ने श्रीलंका की मदद करने को लेकर भारत की जमकर तारीफ की। बैठक के दौरान, उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की जो वर्तमान में वैश्विक और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाओं के सामने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here