हम पैगंबर व इस्लाम को मानने वाले हैं जिसने हमें अमन व शांति का पैगाम दिया: मौलाना शहाबुद्दीन

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नुपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए। इस दौरान कई शहरों में पथराव, आगजनी और बम भी चले। सबसे ज्यादा हिंसा तो पश्चिम बंगाल के हावड़ा में देखने को मिली, जहां पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की और फिर शनिवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला

शांति का न छोड़ें दामन

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ऑल इंडिया तंज़ीम उलेमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद फरमाते हैं कि एक अच्छा मुसलमान वो है जिसके हाथ व ज़बान से किसी को कोई तकलीफ न हो। हम तमाम मुसलमान से गुज़ारिश करना चाहते हैं, हम पैगंबर व इस्लाम को मानने वाले हैं जिसने हमें अमन व शांति का पैगाम दिया।

उन्होंने कहा कि एहतिजाज (प्रदर्शन) करना हमारा जम्हूरी हक (लोकतांत्रिक अधिकार) है और एहतिजाज होना चाहिए लेकिन कानून के दायरे में रहकर। इसलिए मेरी तमाम लोगों से अपील है कि वे अमन-शांति का दामन न छोड़ें, कानून के दायरे में रह कर प्रदर्शन करें। 

UP में अब तक 227 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद कई शहरों से आगजनी और हिंसा की खबरें सामने आईं। जिसको लेकर प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक 227 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रयागराज में 68, हाथरस में 50, सहारनपुर में 48, अंबेडकरनगर में 28, मुरादाबाद में 25 और फिरोजाबाद में 8 लोग शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here