हमें बीजेपी से देशभक्ति की सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को लखनऊ में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी से देशभक्ति की सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है जिसने रेल, एलआईसी, बैंक समेत कई सरकारी संस्थान बेच दिया।

आप नेता संजय सिंह ने गाजियाबाद की हिंडन नदी की गंदगी को लेकर कहा कि नदी की दशा देखकर आंखों में आंसू आ जाएंगे। नदी के किनारे लोग भगवान की मूर्तियां फेंक कर चले आते हैं जिसे देखकर बुरा लगता है। लोगों से निवेदन है कि वे आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर नदी की सफाई में अपना योगदान दें। 

सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केवल पूंजीपतियों का हित सोचती है। सरकार ने उद्योगपतियों के 5 लाख करोड़ रुपये का टैक्स माफ किया है। इसके अलावा पूंजीपतियों के 11 लाख करोड़ रुपये का कर्ज राइट ऑफ किया है। उनके कर्ज को बैलेंस लिस्ट से हटाने का काम किया है। बीजेपी को गरीबों का कर्ज भी राइट ऑफ करना चाहिए। सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स 30 से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है। इससे केवल उद्योगपतियों को ही लाभ मिलेगा। 

केजरीवाल सरकार जब मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज दे रही है। तो बीजेपी के लोग इसे मुफ्त रेवड़ियां बांटने की बात कहते हैं।

आरएसएस के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगा की तस्वीर लगाए जाने पर संजय सिंह ने कहा कि  RSS ने कोई एहसान नहीं किया है अब तक फूफा जी बन कर घूम रहे थे। क्या उन्हें मनाना पड़ेगा। उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here