बूंदी: विशिष्ट डेयरी प्रोडक्ट्स से विश्व में अपनी एक अनूठी पहचान बनाये- बिरला

बूंदी में आयोजित किसान क्रेडिट कार्ड वितरण समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ऋण वितरण अभियान का शुभारंभ किया। पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ने किसानों को 1.60 के चेक भी सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा, हर घर को पशुपालन से जोड़ कर किसानों की आय को बढ़ाएंगे। प्रत्येक किसान को पशुपालन के लिए 1.60 लाख का ऋण दिया जाएगा। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और संबल प्रदान करने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए हम सब सामूहिकता से प्रयास कर रहे है।

उन्होंने कहा, हर घर से एक व्यक्ति को पशुपालन से जोड़ने के लिए बेहद सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही दूध के साथ दुग्ध उत्पादों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। ऐसे किसान, खेतिहर मजदूर, नौजवान, महिलाएं जिन के पास खुद की जमीन नहीं है, अगर वह भी पशुपालन करना चाहते हैं तो उन्हें ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। 

बिरला ने कहा, हम बूंदी को ऐसा एग्रीकल्चर हैं बनाना चाहते हैं जो धान, सब्जियों,  कृषि उत्पादों और विशिष्ट डेयरी प्रोडक्ट्स से विश्व में अपनी एक अनूठी पहचान बनाए। बूंदी खाद्य प्रसंस्करण यूनिट्स की स्थापना के प्रयास किए जाएंगे ताकि कृषि और डेयरी उत्पादों में वैल्यू एडिशन कर हम किसानों को देश तथा अंतर्राष्ट्रीय बजरी में उनके प्रोडक्ट्स अच्छा दाम दिलवा सकें।

बिरला ने कहा, पंजीकरण के लिए पिछले दो महीने से गांव-गांव में शिविर लगाए गए थे, लेकिन अभी भी कई गांवों में बहुत से किसानों का पंजीकरण नहीं हो पाया है। एक बार फिर से पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें पटवारी, पशु चिकित्सक, बैंक के अधिकारी भी होंगे। इन शिविरों के माध्यम से सभी पात्र पशुपालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिलवाए जाएंगे। 

पीएम मोदी सुधार रहे किसानों और गरीबों की दशा 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा, गरीबों और किसानों की दशा सुधारने का काम सिर्फ भाजपा के शासन में होता है। पहले केंद्र से एक रुपया चलता था तो 15 पैसे ही गरीब के खाते में पहुंचता था, लेकिन पीएम मोदी के राज में अब पूरा एक रुपया गरीब और किसान के खाते में पहुंच रहा है। 

उन्होंने कहा की पूर्व पीएम अटल बिहारीजी के कार्यकाल में किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रारंभ हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि सुधारों और किसानों के कल्याण की उस परंपरा को न सिर्फ आगे बढ़ाया, बल्कि मजबूत भी किया। उन्होंने कहा कि किसानों और पशुपालकों को बिना गारंटी के 1.60 लाख का ऋण दिया जा रहा है। 3.47 करोड़ आवेदनों में से 3.17 करोड़ आवेदनों को स्वीकृति जारी कर किसानों को ऋण जारी कर दिए गए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाने की प्रक्रिया को सरल बना अब आवेदन के 14 दिन में कार्ड जारी किया जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here