पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित, 90% हुए पास, ऐसे करें चेक

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12वीं बोर्ड एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbchse.wb.gov.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं और साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. 12वीं में कुल 90% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए सभी स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर हासिल करने होंगे. वहीं जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट में फेल हुए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनको पास होने का एक और मौका दिया जाएगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को WBCHSE कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. जिसका आयोजन जुलाई में किया जाएगा. वहीं जो स्टूडेंट्स अपने नंबर से खुश नहीं हैं वो अपनी कॉपी को दोबारा से भी चेक करा सकते हैं.

WB Board 12th Result 2024 कैसै चेक करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in या wbchse.wb.gov.in पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद WB Board 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करें.
  • आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

इन सेंटर्स पर मिलेगी मार्कशीट

वेस्ट बंगाल 12वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 16 फरवरी से 29 फरवरी 2024 के बीच किया गया था. वहीं दसवीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 2 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच किया गया था. बोर्ड ने दसवीं एग्जाम का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है. बोर्ड की माने तो वेस्ट बंगाल 12वीं एग्जाम के रिजल्ट जारी होने के बाद 10 मई 2024 सुबह 10 बजे से मार्क्सशीट दी जाएगी. मार्कशीट की हार्ड कॉपी के लिए उम्मीदवार को पश्चिम बंगाल बोर्ड के 4 रीजनल सेंटर्स सहित 55 विभिन्न सेंटर्स पर जाना होगा. उनकी मार्कशीट उन्हीं सेंटर्स पर संस्थानों के प्रमुखों की ओर से दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here