बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा यहां जानिए सब

नई दिल्ली: सरकार की बजट से लोगों को खासा उम्मीद रहती है. क्योंकि इस बजट के आधार पर ही लोगों के अगले एक साल के घर का बजट तैयार होता है. बजट की घोषणाओं में सबकी निगाहें राहत देने वाली स्कीम पर होती है. इनकम टैक्स में राहत के बाद सबसे ज्यादा लोग सस्ता या महंगा होने वाली चीजों के बारे में जानना चाहते है.

जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता

सामानसस्ता
LED टीवीसस्ता
कपड़ा
मोबाइल फोनसस्ता
खिलौनासस्ता
मोबाइल कैमरा लेंससस्ता
इलेक्ट्रिक गाड़ियांसस्ता
हीरे के आभूषणसस्ता
बायोगैस से जुड़ी चीजेंसस्ता
लिथियम सेल्ससस्ता
साइकिलसस्ता

बजट में क्या हुआ महंगा

सामानमहंगा
सिगरेटमहंगा
शराब
छातामहंगा
विदेशी किचन चिमनीमहंगा
सोनामहंगा
आयातित चांदी के सामानमहंगा
प्लेटिनममहंगा
एक्स-रे मशीन
विदेशी खिलौनेमहंगा

आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा
सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल कर रही है. इसी क्रम में सरकार 2014 में लॉन्च किए गए ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए सीमा शुल्क बढ़ा सकती है. पिछले बजट में भी वित्त मंत्री ने नकली ज्वैलरी, छाते और ईयरफोन जैसे कई सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाकर इनकी घरेलू मैन्युफैक्चरिंग मजबूत करने पर जोर दिया था. ऐसे में इस साल भी कई दूसरे सामानों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ना तय है और फिर इनके मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स को फायदा मिल सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here