ईद के मौके पर कश्मीर से लेकर फिलिस्तीन पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती?

जम्मू-कश्मीर में आज यानि 10 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है. इस मौके पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन के लिए दुआ मांगी. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदर फारूक अब्दुल्लाह ने भी फलस्तीन को लेकर मुस्लिम देशों की खामोशी पर फिर सवाल खड़े किए. साथ ही चुनाव के बारे में कहा कि इसी हफ्ते वो दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगे.

ईद के मौके पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम सभी को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. साथ ही मुफ्ती ने फिलिस्तीन पर बात करते हुए कहा कि फिलिस्तीन को आजाद कराने के लिए अल्लाह से दुआ करें. मुफ्ती ने फिलिस्तीन को आजाद करें के नारे भी लगाए. पीडीपी प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं, हमें इन मुश्किलों से आजाद करें.

फिलिस्तीन के लिए की दुआ

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदर फारूक अब्दुल्ला ने ईद के मौके पर दरगाह हजरतबल श्रीनगर में ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद उन्होंने फिलिस्तीन पर बात करते हुए कहा कि हर जगह के मुसलमान मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, चाहे वो हमारा देश हो या फिलिस्तीन. उन्होंने आगे कहा कि अफसोस तो मुझे इस बात का आता है कि जब फिलिस्तीन में लोग मारे जा रहे हैं तो इस्लामिक सरकारें खामोश हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह करें कि उन में अक्ल आए और वो जागे. हम लोग फिलिस्तीन के लोगों के साथ है और अल्लाह से यह ही दुआ करेंगे कि उनको इस मुसीबत से निकालें और वो बेहतर दिन देख सकें.

पाकिस्तान को लेकर क्या कहा

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मेरी दुआ है कि हमारे देश में सब धर्मों के बीच भाईचारा बना रहें और सब एक दूसरे के मजहब की इज्जत करें. पड़ोसी देश पाकिस्तान पर बात करते हुए एनसी सदर ने कहा कि यह अच्छा होगा अगर हम (पाकिस्तान के साथ) एक दोस्त की तरह रह सकें, यही तरक्की का एकमात्र तरीका है, अल्लाह लोगों के मन में बदलाव लाए, उनके नेताओं में भी, क्योंकि हम सभी बेहतर दिन देखना चाहते हैं.साथ ही चुनावों के बारे में बात करते हुए कहा कि इसी हफ्ते वो दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here