गूगल मैप की मदद से कर रहे थे ड्राइव, कार नदी में गिरी, दो युवा चिकित्सकों की मौत

केरल के कोच्चि में एक कार के नदी में गिरने से दो युवा डॉक्टर्स की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार सवार गूगल मैप की मदद से ड्राइव कर रहे थे। माना जा रहा है कि भारी बारिश और कम दृश्यता के चलते यह हादसा हुआ। 

हादसे में दो युवा डॉक्टर्स की मौत
खबर के अनुसार, घटना रविवार सुबह साढ़े 12 बजे की है। पांच लोग कार में सफर कर रहे थे, जब उनकी कार गोथुरुथ इलाके में पेरियार नदी में गिर गई। हादसे में युवा डॉक्टर्स अद्वैत (29 वर्षीय) और अजमल (29 वर्षीय) की मौत हो गई। हादसे में कार सवार अन्य तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों घायलों की हालत स्थिर है। 

गूगल मैप से ड्राइव कर रहा था ड्राइवर
पुलिस ने बताया कि कार का ड्राइवर गूगल मैप की मदद से ड्राइव कर रहा था लेकिन भारी बारिश और कम दृश्यता के चलते ड्राइवर नदी को नहीं देख पाया और कार असंतुलित होकर नदी में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मदद की। इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here