चीन की सिनोवैक बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को आपातकालीन उपयोग के लिए सिनोवैक कोविड -19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी – डब्ल्यूएचओ की हरी बत्ती प्राप्त करने वाला दूसरा चीनी जैब. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा,डब्ल्यूएचओ ने आज आपातकालीन उपयोग के लिए सिनोवैक-कोरोनावैक कोविड -19 वैक्सीन को मान्य किया, जिससे देशों, फंडर्स, खरीद एजेंसियों और समुदायों को यह आश्वासन मिला कि यह सुरक्षा, प्रभावकारिता और निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है. विशेषज्ञों ने कहा कि इसने 18 साल से अधिक उम्र के वयस्कों के लिए इस टीके की सिफारिश की, दूसरी खुराक 2-4 सप्ताह बाद: रॉयटर्स डब्ल्यूएचओ के बयान के हवाले से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here