एंटीलिया के बाहर मिले वाहन में रखे विस्फोटक सामग्री किसने खरीदी थी? NIA का बड़ा खुलासा

मुंबई: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के निकट मिले वाहन में रखे विस्फोटक सामग्री की खरीद को लेकर जांच एजेंसी एनआईए ने बड़ा दावा किया है. सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने दावा किया है कि निलिंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने विस्फोटक की खरीद की थी.

सूत्रों ने यह भी बताया कि सचिन वाजे ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर अंबानी के आवास के निकट एसयूवी खड़ी की थी. सूत्रों ने बताया कि एनआईए के पास ऐसा सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें घटनास्थल पर वाजे की मौजूदगी दिखी है.

उन्होंने बताया कि जांच के संबंध में एनआईए की टीम मुंबई पुलिस के आयुक्त कार्यालय और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है. इससे वाजे की गतिविधियों और अन्य पहलुओं का पता चलेगा.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्रमुख कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) के साथ छेड़छाड़ की कुछ कोशिशें हुई लेकिन ज्यादातर फुटेज उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी वाजे ने मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय और आसपास के इलाके के किसी डीवीआर को नष्ट तो नहीं किया है.

उन्होंने बताया कि एनआईए ने रविवार को एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो हार्ड डिस्क, दो वाहन नंबर प्लेट, दो डीवीआर और दो सीपीयू को गोताखोरों की मदद से मीठी नदी से बरामद किया.

एंटीलिया के पास 25 फरवरी को एक संदिग्ध कार मिली थी. इसमें जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई थीं. इस मामले की जांच शुरुआत में मुंबई पुलिस कर रही थी बाद में जांच एनआईए को सौंप दी गई. एनआईए ने सचिन वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here