370 ख़त्म होने पर क्यों बंद नहीं हुई टारगेट किलिंग: फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला ने घाटी में हुई कश्मीर पंडित की हत्या को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी के बिना नाम लेते हुए कहा कि वो कहते थे कि पार्टी 370 हटने के कारण ऐसी हत्याएं होती हैं, लेकिन अब तो इसे हटा दिया गया है, तो अब हत्याएं क्यों हो रही हैं।

वहीं, फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं होगा, तब तक हत्याएं नहीं रुक पाएंगी। उन्होंने कहा, ‘ वो (भाजपा) कहते थे कि इस तरह की हत्याएं अनुच्छेद 370 के कारण हो रही हैं। लेकिन अब तो इसे समाप्त कर दिया गया है, तो हत्याओं का सिलसिला क्यों नहीं रुक रहा है। इसका जिम्मेदार कौन है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में हालात बेहतर का भाजपा सरकार दावे करती है, लेकिन यह हालात बेहतर हैं कहां। अगर हालात ठीक हैं तो कश्मीरी पंडित की हत्या क्यों हुई। ये बातें उन्होंने जम्मू संभाग के जिला रियासी दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहीं। वह रियासी में पूर्व केएएस अधिकारी बाबू राम के निधन पर उनके घर शोक जताने के लिए पहुंचे थे।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चौधरी गुंड इलाके में शनिवार को कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट्ट की आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। वह अपने सेब के बागों की देखभाल करने के लिए वहां गए थे। शनिवार देर रात भट का पार्थिव शरीर जम्मू के मुट्ठी स्थित आवास पर पहुंच गया था। रविवार को जम्मू के बनतालाब में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद प्रदेशभर में उबाल देखने को मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here