मुजफ्फरनगर-सबके सहयोग से कोरोना को देंगे मात: सीएमओ

मुजफ्फरनगर। जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण जारी है। विभिन्न केंद्रों पर 5294 किशोरों का टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि बुधवार को 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के टीकाकरण में तेजी आई। 5294 किशोरों और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 5483 लोगों को प्रथम और 9984 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 20761 लोगों का टीकाकरण किया गया। शहर के चार स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, स्कूल का आईडी लाना अनिवार्य किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया विभाग शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों का सहयोग ले रहा है।
उधर, खतौली के शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची टीम ने 120 छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई। मौके पर प्रधानाचार्य कांता स्वरूप सिंघल, संतलेश, समर और उषा, चिराग सिंघल, सोनिया सिंघल, सचिन, साक्षी मौजूद रहे।
सबके सहयोग से कोरोना को देंगे मात : सीएमओ
सीएमओ ने कहा कि किशोरों में टीकाकरण के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है, अभिभावक पूरी जिम्मेदारी के साथ किशोरों का टीकाकरण करवाएं, सभी के सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। केंद्रों पर पहुंचे किशोरों और उनके अभिभावकों के चेहरों पर खुशी दिख रही है। अधिकतर किशोरों में जोश है और वह टीकाकरण के लिए अपने हमउम्र दोस्तों के साथ बूथ पर पहुंच रहे हैं।
शारदेन स्कूल में लगा वैक्सीनेशन कैंप
मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। स्कूल में 300 किशोरों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। प्रात:10 बजे से छात्र-छात्राएं टीकाकरण के लिए स्कूल में पहुंचे। मौके पर प्रबंधक विश्व रतन, प्रधानाचार्या धारा रतन, निशांत जैन, रोहित तायल एवं कौशल किशोर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here