जहरीले जहर उगलते रहेंगे, केरल धमाकों के बाद केंद्रीय मंत्री के बयान पर भड़के मुख्यमंत्री विजयन

केरल के एर्नाकुलम में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन धमाकों में 12 साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। हमले के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के बीच तनातनी पैदा हो गई है। 

जहर उगलते रहेंगे…

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की टिप्पणी पर पलटवार किया। उन्होंने रविवार को मीडिया से बिना नाम लिए कहा, ‘जो जहरीले हैं, वे जहर उगलते रहेंगे।’ विजयन ने आगे कहा, ‘केंद्रीय मंत्रियों में से एक ने बयान दिया कि मैं तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल हूं और इस्राइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा हूं।’

चंद्रशेखर ने लगाया था विजयन पर आरोप

दरअसल, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कलामसेरी के कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट का आरोप केरल की सरकार पर लगाया था। उन्होंने पत्रकारों से कहा था, ‘ईसाई समुदाय को निशाना बनाकर किए गए इस हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। यह बहुत निराशाजनक है। मैं इसके लिए केरल सीएम को जिम्मेदार मानता हूं क्योंकि कल ही उन्होंने आतंकी संगठन हमास के प्रमुख को बोलने की अनुमति दी। केरल सरकार ने उस कार्यक्रम को होने दिया और 24 घंटे बाद ही इसका परिणाम हम देख रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री दिल्ली में बैठे हैं और राजनीति कर रहे हैं।’

कम से कम जांच एजेंसियों का सम्मान तो करें

इसी बयान पर केरल सीएम विजयन ने कहा, ‘वह एक मंत्री हैं और उन्हें कम से कम जांच एजेंसियों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। मामले की जांच की जा रही है। इतनी गंभीर घटना पर वे कुछ लोगों को निशाना बनाते हुए ऐसे बयान दे रहे हैं। यह उनके सांप्रदायिक एजेंडे पर आधारित है, लेकिन केरल के पास ऐसा कोई एजेंडा नहीं है। केरल हमेशा सांप्रदायिकता के खिलाफ खड़ा रहा है।’ 

उन्होंने आगे पूछा, ‘किस आधार पर ये लोग एक समुदाय को निशाना बना रहे हैं और एक खास नजरिया अपना रहे हैं? जांच अभी भी चल रही है, तो वह किस आधार पर इतने जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह का बयान दे रहे हैं?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here