क्या बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? अटकलों के बीच एक्टर ने की कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात

कोलकाता. आज यानी की रविवार को सियासत का सुपर संडे बताया जा रहा है। दरअसल, 7 मार्च यानी की आज पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, अमित शाह तमिलनाडु और केरल में चुनावी दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज ही के दिन गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ महिलाओं के साथ पदयात्रा निकालेंगी। इतना ही नहीं पीएम मोदी की चुनावी रैली में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने अटकलें भी तेज हो गई है। इसी बीच भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक्टर से मुलाकात की है। अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या वो पार्टी में शामिल होंगे?  इसके साथ ही कहा जा रहा है कि अब पीएम मोदी से पहले कोलकाता के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती का भाषण होगा। वहीं, सौरव गांगुली पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।

एक्टर से मुलाकात की पुष्टि खुद कैलाश विजयवर्गीय ने की

मिथुन चक्रवर्ती के साथ मुलाकात की पुष्टि खुद कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर के जरिए की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई तस्वीरों को शेयर कर कहा कि ‘अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लंबी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गद-गद हो गया।’

पीएम की चुनावी रैली में शामिल होंगे मिथुन 

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय इस बात की पुष्टि की कि आज कोलकाता में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं, बंगाल के कई सितारे इस रैली में शामिल होंगे। हालांकि, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

टीएमसी के सांसद रह चुके मिथुन चक्रवर्ती 

एक समय में माकपा के करीबी माने जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती कुछ साल पहले टीएमसी के राज्यसभा सांसद थे। हालांकि, बाद में उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने की इच्छा जाहिर कर इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में वोटिंग शुरू है और 2 मई को नतीजे आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here