देश की अखंडता को खतरे में डालने वालों पर करेंगे कार्रवाई: मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू  में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर हमें पैनी नजर रखकर और उनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए निर्दोष नागरिकों की हत्या को सही ठहरा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कोई अपनी बयानबाजी से या कृत्यों से देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ करेगा तो देश के कानून के तहत उन पर भी आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।

मनोज सिन्हा ने कहा कि हम उन तत्वों पर नजर रख रहे हैं जो सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण निर्दोष नागरिकों की हत्याओं को सही ठहरा रहे हैं। अगर कोई अपने बयानों या कृत्यों से देश की अखंडता को खतरे में डालता है तो उसके खिलाफ कानून के दायरे में कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here