दिल्ली में आज से विंटर एक्शन प्लान और ग्रैप लागू, 1820 टीमें करेंगी निगरानी

दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान जारी करने के साथ ही एनसीआर के राज्यों से भी अपने यहां प्रदूषण कम करने के उपाय करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सिर्फ दिल्ली में कदम उठाने से कुछ नहीं होगा। दूसरे राज्यों को भी इस दिशा में काम करना होगा। केजरीवाल ने एनसीआर के राज्यों से अपने यहां जनरेटर पर पाबंदी के साथ उद्योगों में पीएनजी फ्यूल को बढ़ावा देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ईंट-भट्ठे को लेकर नई तकनीकी का प्रयोग हो या पाबंदी लगे।

आज से दिल्ली में ग्रैप 

दिल्ली में एक अक्तूबर से वायु गुणवत्ता आयोग की तरफ से बनाए गए चार चरणों वाले ग्रैप को भी लागू किया जाएगा। दिल्ली में पहली बार सरकार का विंटर एक्शन प्लान और ग्रैप एक अक्तूबर से लागू हो रहा है। बीते साल यह ग्रैप और एक्शन प्लान 15 अक्तूबर से लागू हुआ था। सरकार ने कहा कि वायु गुणवत्ता आयोग ने जो संशोधित ग्रैप की बात की है उसे भी आगे सुचारू रूप से लागू करेंगे। 

टीमें करेंगी निगरानी 

दिल्ली सरकार के एक्शन प्लान पर निगरानी के लिए 1820 टीम तैनाती की जाएंगी। कूड़ा जलाने वालों पर निगरानी के लिए 611 टीम तैनात की गई हैं। वाहनों से प्रदूषण रोकने के लिए 380 टीम तैनात की जाएगी। इसी तरह अन्य कदमों की निगरानी के लिए अलग-अलग टीम तैनात होंगी।

इन उपायों से लगेगी लगाम

राजधानी में प्रदूषण रोकने के लिए पंद्रह सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान आज से लागू होने जा रहा है। इसमें उन मुद्दों को शामिल किया जाएगा जिससे आने वाली सर्दी के दौरान प्रदूषण से होने वाली परेशानी से लोगों को बचाया जा सके।

ग्रैप लागू करेंगे

वायु गुणवत्ता आयोग ने ग्रैप बनाया है। उस संशोधित ग्रैप को लागू किया जाएगा। उसके सुचारू रूप पर काम किया जाएगा।

पड़ोसी राज्यों से अपील

पड़ोसी राज्यों से अपील की गई है कि उनके वाहन दिल्ली आते हैं। वह प्रदूषण ना करें ये सुनिश्चित करें। उद्योग वाले पीएनजी लगवाएं।

पीएनजी फ्यूल

उद्योगों में पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) फ्यूल नहीं लगाने वालों की निगरानी बढ़ेगी। उसके लिए 33 टीमें तैनात की गई हैं।

पराली

दिल्ली सरकार इस बार 5 हजार वर्गमीटर खेतों में बायो डी कंपोसर का प्रयोग करेगी। जो बीते साल 4000 वर्गमीटर में था।

हरित क्षेत्र

ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए 42 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया था। पहले चरण में 33 लाख लग चुके हैं। 15 अक्तूबर से बचे पेड़ लगाने का काम शुरू होगा।

ग्रीन दिल्ली ऐप

ग्रीन दिल्ली ऐप बनाया गया था, जिसपर प्रदूषण और उसके कारणों को लेकर शिकायत कर सकते हैं।

ग्रीन वॉर रूम

24 घंटे निगरानी के लिए ग्रीन वॉर रूम बनाया जा रहा है। तीन अक्तूबर से यह चालू होगा। इसमें 9 सदस्य होंगे।

कूड़ा जलाना

खूले में कूड़ा जलाने से रोकने के लिए 611 टीम तैनात की गई हैं।

हॉट-स्पॉट

दिल्ली में 13 हॉट-स्पॉट की पहचान की गई है। वहां कड़ी नजर रखी जाएगी। उसके लिए टीमें तैनात होंगी।

पटाखों पर पाबंदी

– पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। खरीद, बिक्री और ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक है। नियम तोड़ने वालों की निगरानी होगी।
– 3500 पर्यावरण मित्र लोगों को जागरूक करेंगे। पर्यावरण मित्र बनने के लिए 8448441758 पर फोन कर सकते हैं।
– ई-वेस्ट कूड़े से होने वाले प्रदूषण से बचने के लिए 20 एकड़ में होलंबी कला में ई-कचरा पार्क बनाया जा रहा है।

वाहन प्रदूषण

वाहनों के पीयूसी की जांच सख्त की जाएगी। 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर कार्रवाई बढ़ेगी। इसे लेकर 380 टीम तैनात होंगी। दिल्ली की 230 सड़कें हैं जहां ज्यादा भीड़ होती है उसका डी कंजेस्ट प्लान भी बनाया गया है।

रियल टाइम निगरानी

रियल टाइम निगरानी के लिए दिल्ली सरकार की ओर से आईआईटी कानपुर के साथ करार किया गया है। इसके तहत रियल टाइम प्रदूषण के क्या कारण हैं वह पता चलेंगे। 20 अक्तूबर से पहला डाटा आना शुरू होगा। प्रदूषण का पूर्वानुमान भी जारी होगा।

धूल प्रदूषण

दिल्ली में छह अक्तूबर से एंटी डस्ट अभियान चलेगा। 500 वर्गमीटर वाले निर्माण स्थल की निगरानी के लिए 586 टीम बनाई गई है। 5000 वर्गमीटर वाले निर्माण स्थल पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य होगा। इसकी निगरानी के लिए 233 टीमें बनाई गई हैं।

विपक्ष ने सवाल उठाए

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में लागू किए गए विंटर एक्शन प्लान को पूरी तरह कागजी बताया है। बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा, सरकार प्रदूषण कम करने की जिम्मेदारी से भागती है, लेकिन जनता पर पाबंदियां लगाने का ऐलान कर दिया है। सरकार की इसी लापरवाही से दिल्ली के लोग बीते तीन साल से दिवाली नहीं मना पा रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here