मुजफ्फरनगर में डीएम ऑफिस पर फूट-फूटकर रोई महिला

मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय पर जाकर एक महिला फूट-फूटकर रो पड़ी। महिला ने एक पुलिसकर्मी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। मामले की शिकायत करने पर शहर कोतवाली पुलिस पर भी मारपीट के आरोप लगाए। पीड़िता ने उत्पीड़न करने वाले आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जाट कॉलोनी निवासी महिला सीमा ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर अपने उत्पीड़न की दास्तां सुनाई। सीमा ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि 5 वर्ष पहले उसके पूर्व पति की मौत हो गई थी। वह शहर कोतवाली में पुलिसकर्मियों का खाना बनाती थी। जहां उसकी मुलाकात शहर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी से हुई। जिसने उसके साथ हरिद्वार मंदिर में जाकर शादी की। पीड़िता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी संग वह एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगी।

समझौते के बाद भी नहीं दे रहा खर्च

आरोप लगाया कि वहां उसने उसका उत्पीड़न किया। उसके साथ प्रतिदिन मारपीट की। मामले को लेकर जब वह न्यायालय पहुंची तो आरोपी पुलिसकर्मी ने उसके साथ समझौता कर लिया। बताया कि कोतवाली के एक इंस्पेक्टर ने दोनों के बीच फैसला कराया और प्रतिमाह 10 हजार रुपये दिलाने की बात की। पीड़िता ने डीएम कार्यालय पर रोते हुए बताया कि समझौते के बावजूद पिछले 3 माह से उसे खर्चा नहीं दिया जा रहा।

मारपीट का भी लगा आरोप

आरोप है कि जब मामले की शिकायत लेकर शहर कोतवाली पहुंची तो महिला पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता सीमा ने डीएम से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here