बिहार पंचायत चुनाव में महिला उमीदवारो को मिली सफलता

बिहार पंचायत चुनाव में पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में करीब-करीब मतगणना हो चुकी है। हालांकि,कुछ मतदान केंद्रों पर मतगणना आज भी जारी रहेगी। पहले चरण की 151 पंचायतों के लिए 24 सितंबर को मतदान हुआ था।  इधर, आयोग की ओर से 26 और 27 सितंबर, दो दिन मतगणना के लिए सुनिश्चित किया गया था, लेकिन ईवीएम से संपन्न हुए चुनाव के कारण 26 सितंबर ( रविवार) को ही ज्यादातर पंचायतों के परिणाम सामने आ गए। जिन पंचायतों के परिणाम रविवार को जारी नहीं हुए हैं वहां, मतगणना के बाद आज रिजल्ट आ जाएगा। 

वहीं, चुनाव परिणाम जारी होने के बाद जीते हुए प्रत्याशी जहां खुश नजर आ रहे थे, वहीं, हारने वाले उम्मीदवार मायूस थे। जमुई के खरडीह पंचायत में तो हार की खबर सुनते ही पंचायत समिति पद की उम्मीदवार बेहोश हो गई। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड से मानिकपुर पंचायत से पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी मीना देवी मुखिया पद का चुनाव हार गई। 

मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
सभी मतदान केंद्रों के बाहर गहमागहमी का माहौल रहा। कई प्रत्याशी एवं उनके समर्थक भी मतगणना केंद्र के बाहर खड़े दिखें। राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने का आदेश जारी किया था, लेकिन प्रत्याशी और उनके समर्थकों की ओर से कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई। न मास्क दिखा और न ही दो गज की दूरी का पालन हुआ।

15 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए किया नामांकन
पहले चरण में 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। कुल 4985 विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान में 858 पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया। वहीं, 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।  पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 2233 पदों को लेकर 8611 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। ग्राम कचहरी पंच के 2233 पदों को लेकर 3225 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुखिया के 151 पद के लिए 1294 ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। सरपंच के 151 पदों के के लिए 772 नामांकन किए गए हैं। पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों के लिए 1205 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिला परिषद के 22 पदों के लिए 221 प्रत्याशी था।

कहां-कितनी पंचायतों में हुआ मतदान
गया जिले के बेलागंज प्रखंड की 19 पंचायत, खिजरसराय प्रखंड की 14 पंचायत
मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड की 10 पंचायत
रोहतास जिले के दावथ प्रखंड की 9 पंचायत, संझौली प्रखंड की 6 पंचायत
बांका जिले के धौरेया प्रखंड की 20 पंचायत
जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के 10 पंचायत
अरवल जिले के सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर प्रखंड की 8 पंचायत
कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में 14 पंचायत
नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड की 9 पंचायत
औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड की 15 पंचायत
जहानाबाद जिले के काको प्रखंड की 14 पंचायत

पहले चरण में  59.85% वोटिंग
पंचायत चुनाव के पहले चरण में 59.85% मतदान हुआ। सबसे अधिक 63.93% वोटिंग मुंगेर में, जबकि सबसे कम 56.69% वोटिंग जहानाबाद जिले में हुई। इसके बाद बांका में 63.89% तो जमुई और रोहतास में 62.50-62.50% वोटिंग हुई। औरंगाबाद में 62%, गया में 60.50%, कैमूर में 60.04% मतदाताओं ने वोटिंग की। करीब सभी प्रखंडों में महिलाओं का मतदान फीसदी पुरुषों की तुलना में ज्यादा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here