“महिलाओं के बेपर्दा रहने पर बढ़ती है आवारगी”- सपा सांसद बर्क

अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले सपा के संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने हिजाब को लेकर विवादित बयान दिया है। सांसद का कहना है कि हिजाब न होने से हालात बिगड़ते हैं और महिलाओं की आवारगी बढ़ती है। इसलिए हिजाब इस्लाम का मसला है और इसमें सरकार को दखल नहीं देना चाहिए। गुरुवार को संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि हिजाब से महिलाओं का पर्दा रहता है।

उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम में बेपर्दा होना मना है। सरकार इस्लाम के मामलों में दखल देकर माहौल खराब करना चाहती है। हिजाब न होने से हालात बिगड़ते हैं और महिलाओं की आवारगी बढ़ती है। सांसद ने कहा कि सरकार रोजगार और अन्य मुद्दों पर काम करने के बजाए इस्लाम में दखल दे रही है।

वह आगे बोले, आरएसएस ने पहले ही देश का माहौल खराब किया हुआ है। हजरत मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से ही निकाला उससे आगे कोई कार्रवाई नहीं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। मुसलमानों पर यह जुल्म किया जा रहा है। अब हिजाब को लेकर विवाद शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here