हरदोई में सपा नेत्री के सामने ही आपस में भिड़ गये कार्यकर्ता

हरदोई। हरदोई के बालामऊ में समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम उस समय भगदड़ व मारपीट में बदल गया, जब सपा के पदाधिकारी ही आपस में भीड़ गये। वहां मौजूद कार्यकर्ता यह देखकर दंग रह गये। मंच पर ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शराफत अली और जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज के साथ ही धक्का-मुक्की भी हुई।

घटना के दौरान समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह मंच पर मौजूद थीं। प्रदेश सचिव और जिलाध्यक्ष के समर्थक भी आए आमने-सामने आ गये। देखते ही देखते बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। य तमाशा देख जूही सिंह एक मिनट में ही अपनी बात कह कर मंच से हटीं।

सपा नेताओं की यह जुतम-पैजार देख महिला नेता मंच छोड़कर भाग खड़ी हुईं। इस कार्यक्रम के दौरान कई महिला नेताओं को अभद्रता का भी शिकार होना पड़ा। दरअसल बालामऊ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की एक जनसभा का आयोजन था। इसमें समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह को शिरकत करनी थी। कार्यक्रम में जूही सिंह के पहुंचने के बाद मंच पर सम्मान पाने को लेकर सपा प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष आपस में भिड़ गए। पहले दोनों के बीच गाली गलौज हुआ और फिर दोनों के समर्थक एक दूसरे के सामने आ गए और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद जूही सिंह को कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

जूही सिंह के मंच पर पहुंचने के बाद स्वागत कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शराफत अली ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू का सम्मान करने से मना कर दिया। मंच पर सम्मान पाने को लेकर शराफत अली और जितेंद्र वर्मा जीतू के बीच कहासुनी हुई,जिसके बाद दोनों में गाली गलौज शुरू हो गया। इस दौरान दोनों के समर्थक एक दूसरे की आमने सामने आ गए और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान हंगामा बढ़ता देख कर मुख्य अतिथि जूही सिंह को बीच में ही कार्यक्रम छोड़ना पड़ा,जूही सिंह कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर लखनऊ रवाना हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here