मुजफ्फरनगर के नवाब अजमत अली खां में जलवायु परिवर्तन पर हुई वर्कशाप

परवाज सोशल फाउंडेशन नई दिल्ली और ह्यमिनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आज नगर के नवाब अजमत अली खान गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में जलवायु परिवर्तन के होने वाले प्रभाव के विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए प्रदूषण पर नियंत्रण जरूरी

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यूनाइटेड नेशन से चयनित इंडिया के 17 यूथ लीडर आइकन में से एक हिना सैफी ने मौजूदा भारत और विश्व की प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की समस्या और इसके बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इसके प्रभाव से मानव और प्राणी जीवन पर आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला। बच्चों ने भी उनके व्याख्यान को ध्यानपूर्वक सुनकर उनसे जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रश्न किए और इसके विभिन्न प्रकार के पहलुओं को जाना। कार्यक्रम में परवाज़ फाउंडेशन नई दिल्ली के सेक्रेटरी शाह आलम ने अजमत अली खान गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य स्टाफ व बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जलवायु परिवर्तन के कुछ बिंदुओं पर बालिकाओं के साथ चर्चा की। यह भी बताया कि कैसे वह अपने विद्यार्थी जीवन में और उसके बाद पर्यावरण प्रहरी बनकर समाज, देश और पृथ्वी का संरक्षण कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्रधानाचार्या सफिया बेगम ने कार्यक्रम में तशरीफ लाने वाले सभी अतिथियों, बच्चों और स्टाफ की ओर से उनका धन्यवाद किया और इस तरह के प्रोग्राम के आयोजन भविष्य में किए जाने की जरूरत पर बल दिया।जिससे छात्रों का मनोबल बना रहे और भविष्य के लिए पृथ्वी को बचाया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here