मोदी हिटलर होते तो ओवैसी की जुबान खुलती क्या, गिरिराज सिंह का एआईएमआईएम प्रमुख पर निशाना

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे जुबानी जंग भी तेज होती जा रहा है. 19 अप्रैल को हुए पहले चरण की वोटिंग के बाद तो इसमें और तेजी आई है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम का भाषण देखकर ऐसा लग रहा था कि भारत का वजीर-ए-आजम नहीं बल्कि हिटलर बोल रहा है. दरअसल, पीएम मोदी ने एक रैली में कहा था कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है तो वह देश की संपत्ति घुसपैठियों को दे देगी. ओवैसी पीएम मोदी के इसी बयान का जिक्र कर निशाना साधे.

ओवैसी के इस बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, मोदी अगर हिटलर होते तो ओवैसी की इतनी जुबान खुलती. ओवैसी भारत माता को गली देते हैं.

ओवैसी ने क्या कहा था?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्रीर मोदी द्वारा दिए गए भाषण में मुसलमानों की रूढ़िवादी छवि (स्टीरियोटाइप) पेश किए जाने को लेकर को कड़ी आपत्ति जताई. बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान हैदराबाद के सांसद ने कहा कि वह राजस्थान में मोदी के भाषण की पोस्टमार्टम जांच कराना चाहेंगे.

ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कि प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा रैली में झूठ बोला जैसा कि वह हमेशा करते आए हैं. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री कि टिप्पणियां विभाजनकारी थीं. ओवैसी ने पीएम मोदी द्वारा घुसपैठिए शब्द के इस्तेमाल को लेकर भी निंदा की और कहा कि यह बिहार के सीमांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों का अपमान है जो बांग्लादेश और नेपाल के करीब है.

उन्होंने दावा किया कि संसद में सरकार अवैध आप्रवासियों पर डेटा प्रस्तुत करने में बार-बार विफल रही है. ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने देश में मुसलमानों के खिलाफ कटाक्ष करते हैं, जबकि दुबई जैसी जगहों पर अपने समकक्षों को या हबीबी (मेरे प्रिय) के अभिवादन के साथ गर्मजोशी से गले लगाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here