यमुनानगर: टूटे रास्ते के विरोध में किसानों और दुकानदारों ने जोड़ियां गुरुद्वारा के पास लगाया जाम

यमुनानगर-कुरुक्षेत्र सड़क की खस्ता हालत से परेशान होकर किसानों और दुकानदारों ने शनिवार दोपहर जोड़ियां गुरुद्वारा के पास जाम लगा दिया। किसानों ने डेढ़ घंटा तक जाम लगाए रखा। जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। थाना फर्कपुर पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। बाद में मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन व एसडीओ ने दो दिन में सड़क के सारे गड्ढे भरने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोगों ने जाम खोला। जाम खोलने के तुरंत बाद एक ट्रक गड्ढे भरने के लिए गटका लेकर मौके पर पहुंच भी गया। किसान व दुकानदार सोमवार को लघु सचिवालय में डीसी व एसपी से मिलेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के निदेशक मंदीप रोडछप्पर, दुकानदार इशफाक खान, सुनील, अश्वनी शर्मा, श्रीचंद, रमेश, अजय, दीपचंद, कमल धीमान ने बताया कि यमुनानगर से रादौर रोड कई साल से टूटा पड़ा है। इस सड़क पर दो फीट गहरे और 15 फीट तक चौड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में हर वक्त पानी जमा रहता है। अब बारिश होने से हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। अब तो पता भी नहीं चलता कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। रही सही कसर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पूरी कर दी है। अधिकारियों ने गड्ढों में गटका डलवा दिया है। जैसे ही कोई ट्रक या कार तेज गति से निकलती है तो टायरों ये चटक कर पत्थर दुकानों में गिरते हैं या फिर सड़क से जा रहे लोगों को लगते हैं। कई दुकानों में लगे शीशे पत्थरों से टूट चुके हैं। शनिवार सुबह भी सड़क के गड्ढों में दो ऑटो और दो ई-रिक्शा पलट गए। इसके अलावा अपने छोटे बच्चे को लेकर जा रही महिला एक्टिवा समेत गड्ढों में गिर गई। जोड़ियां में गुरुद्वारा व पास में ही निजी स्कूल भी है। सड़क की खस्ता हालत के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते।

मंत्री अनिल विज के आते ही भरवाए थे गड्ढे

15 अगस्त को रादौर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण के लिए आए थे। उनके आगमन से पहले ही पीडब्ल्यूडी ने सारे गड्ढों में मिट्टी व पत्थर भरवा दिए थे ताकि सड़क समतल हो जाए। तब लोगों को लगा था कि अधिकारी सड़क भी बनवाएंगे इसलिए कोई कुछ नहीं बोला। परंतु मंत्री के जाते ही सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया। बीच-बीच में बारिश होने व वाहनों के चलने से सड़कों में भरी मिट्टी व पत्थर निकल गए, जो अब मुसीबत बन गए हैं।

सोमवार को डीसी और एसपी से मिलेंगेः मंदीप रोडछप्पर

भाकियू निदेशक मंदीप रोडछप्पर ने बताया कि वह सोमवार को सड़क की मरम्मत को लेकर डीसी व एसपी से मिलेंगे। सड़क की हालत बहुत खराब है। अब धान की कटाई शुरू होने वाली है। किसानों को भी अपनी फसल अनाज मंडियों में पहुंचाने में दिक्कत आएगी। ट्रॉली तो इन गड्ढों में रोजाना पलटेगी। यदि अधिकारियों ने सड़क की मरम्मत जल्द नहीं करवाई तो दुकानदार फिर से जाम लगाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here