यमुनानगर: गैंगस्टर काला राणा के दो गुर्गों के ठिकानों पर एनआईए ने दी दबिश

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मंगलवार सुबह गैंगस्टर काला राणा के गुर्गे फर्कपुर निवासी अभिषेक धीमान और छोटी लाइन के सुभाष नगर निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ बाबा के ठिकानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान जिला पुलिस की मदद से जांच एजेंसी ने पूरे क्षेत्र को सील कर इनके घर खंगाले।

जांच के दौरान अभिषेक घर से फरार मिला। जबकि सिमरनजीत सिंह उर्फ बाबा को घंटों पूछताछ के बाद एनआईए अपने साथ ले गई। इस दौरान टीम ने उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की। सिमरनजीत सिंह पर कुछ माह पहले सीआईए टू की टीम को लूटने के प्रयास व हमला करने का केस दर्ज है।

मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम अचानक यमुनानगर पहुंची। यहां उन्होंने फर्कपुर थाना पुलिस की मदद से गैंगस्टर काला राणा के गुर्ग अभिषेक धीमान के घर पर दबिश दी। लेकिन यहां से अभिषेक गायब मिला। इस दौरान टीम ने उसके परिवार सदस्यों से करीब दो तीन घंटे पूछताछ की। वहीं, घर के कोने कोने को खंगाला। एजेंसी की टीम छोटी लाइन स्थित सुभाष नगर निवासी सिमरनजीत के घर पर पहुंची। टीम को सिमरनजीत सिंह अपने घर पर मिला। टीम ने उससे व उसके परिजनों से पूछताछ की और घर को खंगाला। इसके बाद टीम ने सिमरनजीत सिंह को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई। सिमरजीत सिंह ने घर से बाहर निकलकर फोन पर किसी से कुछ बातचीत की। जिसके बाद एनआईए की टीम उन्हें अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर तैनात रही। एनआईए का गैंगस्टरों के नेटवर्क पर एक बड़ा एक्शन समझा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here