यमुनानगर: बादल फटने से सोम नदी में उफान, मेडिकल कॉलेज के छात्रों समेत 11 फंसे

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से यमुनानगर के रणजीतपुर क्षेत्र से गुजर रही सोम नदी में एकबार फिर उफान आ गया। नदी में अधिक पानी आने से शनिवार रात आदिबद्री में माता मंत्रा देवी के दर्शन करने गए जिला अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज के तीन छात्र और आठ ग्रामीण फंस गए। सूचना पर थाना बिलासपुर के एसएचओ जगदीश चंद्र और रणजीतपुर चौकी इंचार्ज रमन ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला। रात के अंधेरे में रेस्क्यू करने के दौरान खुद दो बार एसएचओ जगदीश चंद्र भी पानी में बहते-बहते बचे।

अंबाला कैंट के सुंदर नगर निवासी अनुग्रह, कैथल के गांव जड़ौला निवासी अभिषेक और नई दिल्ली में पालम दिवारिका कॉलोनी निवासी उमंग जैन तीनों मुलाना मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। तीनों रविवार दोपहर बाद बाइक पर आदिबद्री में श्री केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे।

इसके बाद तीनों 1800 फीट ऊंचे पहाड़ पर स्थित माता मंत्रा देवी के दर्शन करने चले गए। पहाड़ पर चढ़ने के लिए सोम नदी को पार करके जाना पड़ता है। जब वह मंदिर में पहुंचे तो अचानक तेज बारिश होने लगी। छात्र मंदिर में ही बारिश रुकने का इंतजार करने लगे।

कई घंटे बारिश नहीं रुकी तो शाम होने पर वह नीचे उतरने लगे। तब तक हिमाचल में बादल फटने के बाद सोम नदी में उफान आ चुका था। उफनती सोम को देख तीनों छात्रों के होश उड़ गए। इससे पहले आसपास के इलाकों से आए आठ ग्रामीण भी इसी तरह मंदिर से नीचे आए थे। खुद को फंसा देख छात्रों और ग्रामीणों ने पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन नेटवर्क नहीं होने के कारण निराश हो गए। यहां मोबाइल में कभी हरियाणा तो कभी हिमाचल प्रदेश का नेटवर्क आता है।

काफी देर बाद एक छात्र के मोबाइल में नेटवर्क आया तो फोन करने पर पुलिस कंट्रोल रूम शिमला का नंबर मिला। शिमला से यमुनानगर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना आई। जिला कंट्रोल रूम से थाना बिलासपुर एसएचओ जगदीश चंद्र को फोन कर स्थिति से अवगत कराया गया। इसके बाद एसएचओ जगदीश चंद्र और रणजीतपुर चौकी इंचार्ज रमन मौके पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here