यमुनोत्री: दीवार धंसने से फंसे 10 हजार यात्री, 3 दिन के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही बंद

यमुनोत्री हाईवे पर बीते बुधवार को रानाचट्टी के पास सुरक्षा दीवार धंस जाने के कारण करीब 10 हजार लोगों के फंसे हुए हैं. किसी तरह से इस हाईवे को आवाजाही के लायक बनाया गया है. लेकिन हाईवे पर दीवार के धंसने के कारण आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है. हाईवे बंद होने से धाम की ओर से छोटे बड़े वाहनों में करीब 10 हजार यात्रियों फंसे हुए हैं. शुक्रवार सुबह इस हिस्से में बस को निकालने का प्रयास जारी है. हालांकि सफलता नहीं मिली है. बता दें कि प्रशासन की तरफ से अगले तीन दिनों के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है

लगा लंबा जाम

बुधवार के दिन यमुनोत्री हाईवे की दीवार का करीब 15 मीटर हिस्सा धंस गया. गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग टीम द्वारा मशीनों और मजदूरों की सहायता से हाईवे को किसी तरह आने जाने लायक बनाया गया. लेकिन रात में दोबारा सड़क धंस गई और शुक्रवार को सुबह बस को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. बता दें कि प्रशासन द्वारा अगले तीन दिनों के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही को रोक दी गई है. इससे पालीगाड़ से स्यानचट्टी तक पांच किमी लंबा जाम लगा रहा. इस जाम में करीब 10 हजार यात्रियों के फंसे होने की संभावना है.

क्या बोले अधिकारी

एसडीएम शालिनी नेगी ने इस मामले पर कहा कि धंसाव के कारण हाईवे पतला हो गया है. इस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है. इस कारण बड़े वाहनों पर तीन दिन की रोक लगाई गई है. इस दौरान 24 घंटे एनएच की टीम हाईवे की मरम्मत का काम करेगी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here