योगी ने प्रबुद्धजनों को किया संबोधित

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब लखनऊ बदल रहा है। स्थानीय सरकारों की उपेक्षा के कारण पहले लखनऊ की तस्वीर अच्छी नहीं थी। यहां का नाम आने पर गंदगी, अव्यवस्था और अराजकता का दृश्य दिमाग में आ जाता था। शुरुआत में स्वच्छता की रैंकिंग में लखनऊ ही नहीं कई शहरों का स्थान पिछड़ा हुआ था। गोंडा गंदे शहर के रूप में सामने आया था लेकिन अब तस्वीर बदल रही है। स्वच्छता रैंकिंग में प्रदेश के शहर आगे निकल गए हैं। लखनऊ को भी स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा स्थान मिला है इसके लिए लखनऊ वासियों और नगर निगम को बधाई।

मुख्यमंत्री मंगलवार को दुबग्गा स्थित जॉगर्स पार्क के निकट आयोजित स्थानीय निकाय प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ स्मार्ट सिटी के रूप में बदल रहा है। शहर के बाहरी हिस्से में बन रही आउटर रिंग रोड राजधानी को जाम मुक्त करने का काम करेगी। जल्द ही एक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भी शहर को मिलेगा। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ब्रह्मोस मिसाइल बनाने का कारखाना भी शुरू होने जा रहा है।

ग्रीन कॉरिडोर का काम भी जल्द आगे बढ़ाया जाएगा। कई अन्य प्रस्तावित योजनाओं की शुरुआत भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के परामर्श से बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके की जाएगी। लखनऊ को उसका पुराना गौरव वापस दिलाएंगे। नगर निकाय चुनाव होने जा रहे हैं उसके बाद 10 से 12 फरवरी के बीच ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट यहीं आयोजित होगी। लखनऊ के प्रबुद्धजनों से आग्रह है कि वह इस शहर को संवारने में अपना योगदान दें ताकि इन्वेस्टर समिट के दौरान लखनऊ की एक नई तस्वीर पेश हो सके।

उन्होंने कहा कि लखनऊ ही नहीं प्रदेश के कई शहरों में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईटीएमएस का उपयोग कोविड प्रबंधन में किया गया था। अब इसका उपयोग सेफ सिटी व यातायात प्रबंधन में किया जा रहा है। नोएडा समेत प्रदेश के 17 नगर निगम आईटीएमएस से जुड़ रहे हैं। अब कोई छेड़खानी करके भाग नहीं सकता। कैमरों के रूप में लगे त्रिनेत्र उसे पकड़ लेंगे। एक चौराहे से यदि वह निकल भी गया तो पुलिस अगले चौराहे पर उसे पकड़ लेगी। इसके अलावा प्रदेश में स्मार्ट सड़कें बन रही है। हर घर नल योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here