योगी सरकार एक्शन में, हिंसा को लेकर प्रदेश में 123 लोगों को किया गिरफ्तार 

भाजपा से निलंबित की जा चुकीं नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में जमकर प्रदर्शन हुए. यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर कई शहरों में हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं. ऐसे में योगी सरकार एक्शन में आ कई है. अब तक प्रदेश में 123 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में ताजा हालात की समीक्षा की गई. ऐसा कहा जा रहा है कि बैठक में सरकार ने इन असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए अधिकारियों को पूरी छूट दे दी है.

सरकार का कहना है कि  कानून हाथ में लेने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा. इस बीच प्रशासन ने कार्रवाई हुए सहारनपुर में 45, हाथरस में 24, आंबेडकर नगर में 23, प्रयागराज में 22, मुरादाबाद में 7 और फिरोजाबाद में 2 लोगों को दबोच लिया है.

सहारनपुर में पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा हाथरस में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. हाथरस में बवाल के बाद सड़कों पर भारी फोर्स तैनात की गई है. वहीं  कानपुर में जहां एक सप्ताह पहले भारी उपद्रव हुआ था, वहां आमतौर पर शांति रही. पुलिस  के इंतजाम की वजह से कानपुर में कोई बवाल नहीं हुआ. मगर दूसरे शहरों में पुलिस को ऐसी आशंका नहीं थी. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कई शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here