बंगाल में बोले योगी- दीदी,जय श्री राम से चिढ़ती हैं लेकिन अब मंदिरों में चंडी पाठ कर रही हैं

यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीदी को जय श्री राम से चिढ़ है, लेकिन अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही हैं. यह परिवर्तन है. हर व्यक्ति को भगवान की शरण में जाना ही पड़ेगा. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा के दौरान योगी ने कहा कि 2 मई को टीएमसी की विदाई निश्चित है, इसके बाद राज्य के गुंडों को सबक सिखाया जाएगा.

यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे आश्चर्य होता है कि ममता दीदी जय श्री राम से बहुत चिढ़ती हैं, जब मैं यहां आया तो सभी ने मेरा अभिभावन जय श्री राम से किया है. वैसे परिवर्तन तो हुआ है, 2014 के पहले इस देश के अंदर एक ऐसी पीढ़ी उत्पन्न हो गई थी, जिनको मंदिर में जाने से चिढ़ थी, उन्हे लगता था मंदिर जाने से उनका सेक्युलरिजम खतरे में आ जायेगा, लेकिन अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही हैं. यह परिवर्तन है. हर व्यक्ति को भगवान की शरण में जाना ही पड़ेगा.  वैसे कांग्रेस के नेता राहुल जी भी चुनाव के समय मंदिर-मंदिर जाते हैं.  हम वैचारिक विजय जीत चुके हैं.”

टीएमसी गौ तस्करी को बढ़ावा दे रही है

उन्होंने कहा कि हम वैचारिक मंच पर जीत चुके हैं. अब जीत निश्चित है. ऐसा माना रहा था कि बंगाल विकास की राह दिखाएगा, लेकिन बंगाल खोखला हो गया है. विकास के मोर्चे पर बंगाल पिछड़ता गया. यहां बेरोजगारी और बेकारी बढ़ती गई हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी की सरकार गौ तस्करी कर गाय को कटने के लिए बांग्लादेश पहुंचा देते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में इसकी रोक है. यहां अवैध घुसपैठ के कारण सीमावर्ती इलाके में बढ़ावा दिया जा रहा है. अभी भी सत्ता का दुरुपयोग नहीं रूक रहा है. जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं को सभा में आने से रोका जा रहा था.

योगी ने कहा कि बंगाल की धरती हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है, इसी धरती ने रामकृष्ण परमहंस दिया. देश की आज़ादी को ऊंचाई तक ले जाने वाले नेताजी बोस भी इसी धरती से थे. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में जो गुंडे सत्ता का सरपरस्त बनकर सत्ता का संचालन करते थे, आज वे दूसरे राज्यों में जाकर अपनी जान की भीख मांगकर वहां मुंह छुपाए बैठे हुए हैं. यह सत्ता की धमक है और यह धमक केवल भाजपा दे सकती है कोई और नहीं दे सकता है. 2019 भी मैं यहां आया था.

हम वैचारिक लड़ाई जीत चुके हैं: योगी

पुरुलिया में ममता सरकार ने मेरे हेलीकॉप्टर को नहीं उतरने दिया था. तब मैं पुरुलिया में उतरकर 35 KM सड़क मार्ग से आया था. हेलीकॉप्टर में मैं देख रहा था की भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनता को यहां आने नहीं दिया जा रहा है. योगी ने कहा कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से बहुत चिढ़ती है, मैं यहां आया तो मेरा स्वागत इसी नारे से हुआ. 2014 से पहले ऐसी पीढ़ी आ गयी थी जिन्हे लगता था मंदिर जाने से उनका सेक्युलरिजम खतरे में आ जायेगा पर अब मैं देख रहा हूं ममता दीदी भी चंडी पाठ करने लगी है. हम वैचारिक जीत पहले ही हासिल कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here