गाजियाबाद में योगी ने कहा- सभी को मिला योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम को रोड शो करने गाजियाबाद पहुंचे। भाजपा द्वारा आयोजित जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा, सो करके दिखाया। हमने आस्था को सम्मान दिया और माफिया की अवैध कमाई पर बुल्डोजर चलाया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, कश्मीर से 370 को भी हटाया है।

कालकागड़ी चौक पर जन विश्वास यात्रा की जनसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल बगैर भेदभाव के हर वर्ग के लिए कार्य किया। सरकार की प्रत्येक विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिला। लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए माफिया पर बुल्डोजर चलाया। राम मंदिर निर्माण हो या फिर कश्मीर से धारा 370 हटवाना, सरकार ने जो कहा उसे पूरा किया। 

जन विश्वास यात्रा उन्हीं उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच आई है। हमें पूरा विश्वास है कि लोग एक बार फिर भाजपा को आशीर्वाद देंगे। आज हमारे लिए सौभाग्य का अवसर है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर गाजियाबाद आए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी ने देश की राजनीति को नई दिशा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here