शहरों की नकल न करे युवा: नरेश टिकैत

मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी में हुई सर्वखाप भाईचारा महापंचायत में युवा पीढ़ी के लिए आह्वान किया गया कि वह भ्रमित न हो। बालियान खाप के मुखिया चौ. नरेश टिकैत ने विशेष तौर से युवा वर्ग के लिए खास दिशा निर्देश जारी किये। कहा कि नशे से दूर रहें, बड़ो को आगाह किया कि वे अपने छोटे बच्चों पर बाइक आदि चलाने के मामले में लगाम लगाएं, ताकि उन्हें दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। आह्वान किया कि शहरों की नकल न करें। सादगी और सत्यता का जीवन सबसे अहम है। बुराइयों और कुरीतियों से दूर रहना होगा।

भाईचारे के लिए पंचायतों का आयोजन अहम

जिले के कस्बा भोकरहेड़ी स्थित इन्टर कॉलिज में आयोजित सर्वखाप पंचायत में पहुंचे मुख्य अथिति भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि इस तरह की पंचायतो का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे आपसी भाई चारा बढ़ता है। आज उन्हें बहुत अपनापन यहां महसूस हो रहा है। भोपा के आंदोलन में भोकरहेड़ी के चौधरियों का बड़ा सहयोग रहा था। बड़ों का सम्मान ज़रूरी है। समाज को बड़े बुजुर्गों की बात को मानना चाहिये।

आज समाज के हालात को देखकर वह बड़े चिंतित हैं। क्या होने वाला है किसी को कुछ पता नही है। युवा पीढ़ी भृमित होती जा रही है। सब परिवारों के दरवाजे बन्द दिखाई पड़ते हैं। जो शुभ संकेत नहीं है। एक दूसरे का सहयोग करें। छोटे बच्चों को मोटरसाइकिल न चलाने दें बहुत से परिवार दुर्घटना के कारण बर्बाद हो गये हैं। शराब का चलन आम हो गया है। जिस पर लगाम कसनी होगी। समाज के लोग ज़िम्मेदारी के साथ आगे बढ़ें। समाज मे अच्छी बातें चलती रहनी चाहिये।

चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि नकारात्मक विचारों वाले व्यक्ति से दूर रहें अन्यथा अवसाद से ग्रसित हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज किसानों की अनदेखी की जा रही है अपने ही कुछ अपनो के विरोध में उतर आये हैं। किसान को बेंचने की बात करते हैं। हम किसानों की कीमत की बात करते हैं। किसान की कीमत को कम नही होने देना है। शहरों की नकल में हम भृमित हो जायेंगे।

पहले अपने को सुधारो, फिर नेतृत्व करो: बाबा श्याम मलिक

बाबा श्याम मलिक थाम्बेदार ने कहा कि समाज को बचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।चौधराहट पैसे से नही बनती,ये परम्पराओं से बनती है। लड्डू खाने से भी चौधराहट नही बनती। पहले अपने आप को सुधारो तब समाज का नेतृत्व करो। अन्य थाम्बेदारों ने कहा कि जाट समाज धरती का सीना चीर कर उससे अन्न निकालने का महान कार्य करता है।

हमे अपने बच्चों को बाज के बच्चे बनाना है जिसकी उड़ान ऊची होती है। प्रत्येक माह इस प्रकार की पंचायत होती रहनी चाहिये जिससे समाज मे आपसी भाई चारा बढेगा । एक दूसरे के सुख दुखों को बांटने रहना चाहिये।

पंचायत की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन भोकरहेड़ी मदनपाल सिंह ने की व संचालन प्रधनाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी ने किया। चौधरी सन्दीप सहरावत व राजेश कुमार सहरावत ने सभी को धन्यवाद दिया।

सर्वखाप पंचायत में ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्यपाल निर्वाल पहलवान, रणवीर सिंह आर्य,नितिन वर्मा, जगमेर सिंह,बाबा ब्रह्म सिंह,मोहनवीर सिंह राठी,धर्मपाल सिंह राठी,धीरसिंह राठी,गुलबीर सिंह राठी,प्रमोद राठी,बाबूराम राठी,शोकेन्द्र चौधरी, हरेन्द्र प्रधान ,यशपाल सिंह,रामबीर सिंह,पुष्पेन्द्र उर्फ बबलू,राजीव प्रधान,कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह,डॉ.मन्जु चौधरी,बाबा ओमबीर सिंह,रविन्द्र मलिक,योगेश शर्मा भाकियू जिलाध्यक्ष, रविन्द्र छोटा,देवेंन्द्र बाबा, रामपाल नेता ,विकास चौधरी,प्रकाशवीर प्रधान,आनन्द कुमार,सर्वेन्द्र राठी,चौधरी उदयवीर सिंह,नवीन राठी,राजीव खोकर,हवा सिंह,बबलू कुमार,डॉ.कर्णवीर सिंह,वेदवीर सिंह,गुलाब सिंह प्रधान संजीव कुमार,जयवीर सिंह,बृजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here