मनी हिस्ट स्टाइल में युवक ने उड़ाये नोट, लूटने के लिए सड़क पर जुटी भीड़

जयपुर में मालवीय नगर स्थित वेस्ट साइड मॉल के बाहर बीती शाम एक नकाबपोश युवक ने 10-20 रुपये के असली नोट उड़ाए। जिन्हें लूटने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। इससे करीब 20 मिनट तक जाम भी लगा रहा। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति कार के ऊपर चढ़कर नोटों को अपने पिग्गी बैग से निकालकर उड़ा रहा है। इन नोटों को बटोरने के लिए राहगीरों, वाहनचालकों और ई रिक्शा चालकों की भीड़ लग रही है। काले रंग की कार पर चढ़ा शख्स लाल रंग की ड्रेस पहने हुए और प्लास्टिक का मास्क लगाकर अपनी पहचान छुपाए हुए है। ये घटना जवाहर सर्किल थाना इलाके के जीटी बाजार के पास की है। वीडियो देखने पर ये पूरी घटना ‘Money Heist’ वेबसीरीज जैसी के एक सीन जैसी लग रही है।  

गिरफ्तारी के बाद ये बोला युवक 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने नोट उड़ाने वाले युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम कार नंबर के जरिए आरोपी के घर तक पहुंची थी। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि युवक ने फन यानी मनोरंजन के लिए नोट उड़ाए थे। हलांकि, पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर उसके बारे में अन्य जानकारी जुटाने का भी प्रयास कर रही है।   

आरोपी शख्स को हो सकती है सजा
भारतीय राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान करना राजद्रोह के श्रेणी के अपराध में आता है। सीआरपीसी की धाराओं के तहत दोष साबित होने पर 3 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। कोर्ट ऐसे आरोपियों को अर्थदंड भी दे सकता है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here