पीएम मोदी ने छात्रा शिवान्या की पेंटिंग की सराहना करते हुए भेजी चिट्ठी

कानपुर। कक्षा सात में पढ़ने वाली शहर की छात्रा शिवान्या तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक विशेष चिट्ठी प्राप्त हुई है, जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित उसकी कलाकृति की खुले दिल से प्रशंसा की है। पीएम ने लिखा, “आपने जिस भावनात्मक गहराई से इस अभियान को कैनवास पर उकेरा है, वह वास्तव में प्रभावित करने वाला है। आपकी चित्रकला एक सशक्त और उभरते भारत की तस्वीर पेश करती है। मुझे विश्वास है कि आप जैसे युवा देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।”

यह पत्र सोमवार को शिवान्या के आवास पर पहुंचा।

दरअसल, 30 मई को चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा के दौरान शिवान्या ने अपनी पेंटिंग प्रधानमंत्री को मंच से दिखाई थी। उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने न सिर्फ मंच से उल्लेख किया, बल्कि एसपीजी को निर्देश देकर शिवान्या और एक अन्य छात्रा की पेंटिंग मंगवाई थी। उन्होंने उस समय यह वादा भी किया था कि वे पत्र लिखेंगे—जो अब पूरा किया गया है।

प्रधानमंत्री ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेनाओं के पराक्रम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। यह अभियान आतंकवाद के विरुद्ध देश की दृढ़ इच्छाशक्ति, साहस और आत्मगौरव का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि चित्रकला, मन की भावनाओं को अभिव्यक्त करने का प्रभावशाली माध्यम है।

शिवान्या की पेंटिंग में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई के साथ भारत माता और प्रधानमंत्री की निर्णायक छवि दिखाई गई थी। साथ ही इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को भी सम्मानपूर्वक स्थान दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here