जब पत्नी ही बन गई कातिल: रिश्तों के कत्ल की 6 कहानियां

अब तक आपने कई ऐसे मामले सुने होंगे, जहाँ पति ने पत्नी की हत्या कर दी हो। लेकिन वर्ष 2025 में यह ट्रेंड उलटता नजर आ रहा है। इस साल एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या की योजना रची या करवायी। मेरठ के सौरभ हत्याकांड से लेकर बिजनौर के दीपक कुमार केस तक—इन घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। ताजा मामला इंदौर के राजा रघुवंशी की मौत का है, जिसकी गुत्थी अब जाकर सुलझी है। पुलिस के मुताबिक, हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी।

राजा और सोनम शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय गए थे, जहाँ 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग जलप्रपात के समीप एक गहरी खाई में मिला। घटना के बाद से सोनम लापता थी, लेकिन 9 दिन बाद उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पकड़ा गया। मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या कराई। अब तक इस केस में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सौरभ हत्याकांड: विश्वास के कत्ल की बर्बर मिसाल

मार्च में मेरठ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहाँ मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद सौरभ के शरीर के टुकड़े कर उन्हें एक नीले ड्रम में सीमेंट के साथ भरकर छिपा दिया गया। घटना के बाद दोनों घूमने निकल गए, लेकिन वापसी पर सच सामने आ गया। दोनों फिलहाल जेल में हैं।

सांप काटने की झूठी कहानी और गला दबाकर हत्या

इसी तरह मेरठ में एक और मामले में रविता नाम की महिला ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति अमित की हत्या कर दी। हत्या को प्राकृतिक दिखाने के लिए अमित के शव के पास सांप रखा गया और यह प्रचारित किया गया कि उसकी मौत सांप काटने से हुई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी—अमित की गला घोंटकर हत्या की गई थी।

बिजनौर में रेलवे कर्मचारी की हत्या

बिजनौर में रेलवे में काम करने वाले दीपक कुमार की मौत भी शुरुआत में दिल का दौरा बताई गई थी। लेकिन जब परिवार ने शक के आधार पर पोस्टमार्टम की मांग की, तो सच्चाई सामने आई—उसे गला घोंटकर मारा गया था और इस आरोप में उसकी पत्नी शिवानी को गिरफ्तार किया गया।

होली के दिन पारुल ने पति को मरवाया

13 मार्च को होली के दिन बिजनौर निवासी मकरेंद्र दवा लेने गए थे, लेकिन फिर कभी लौटे नहीं। दो दिन बाद उनकी लाश अमरोहा में मिली। जांच में पता चला कि मकरेंद्र की पत्नी पारुल का एक युवक विनीत से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक मकरेंद्र को लग गई थी। इसके बाद पारुल ने विनीत के साथ मिलकर मकरेंद्र की हत्या करवा दी।

सऊदी से लौटे पति की निर्मम हत्या

देवरिया में नौशाद नामक व्यक्ति जब सऊदी से कमाकर घर लौटा, तो 10 दिन बाद ही उसकी हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, उसकी पत्नी का संबंध गांव के ही एक युवक से था, जो रिश्ते में उसका भांजा था। हत्या के बाद शव को ट्रॉली बैग में भरकर करीब 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया गया।

प्रेमी ने पति को गोलियों से भूना

अप्रैल में बिजनौर के फारूक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारूक भी सऊदी में काम करता था और लौटने पर उसे पता चला कि उसकी पत्नी अमरीन का गाँव के मेहरबान से संबंध है। जब फारूक ने इसका विरोध किया, तो अमरीन ने मेहरबान और उसके साथी उमर के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और उसे गोलियों से भून दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here