जेलेंस्की का गंभीर आरोप, रूसी सैनिकों ने सैकड़ों रेप किए

कीव, अप्रैल 12। यूक्रेन के कई इलाकों से रूसी सेना अब धीरे-धीरे पीछे हट रही है, लेकिन रूसी सैनिक यूक्रेन में कई जगहों पर ऐसे निशान छोड़े जा रहे हैं, जो कभी हटेंगे नहीं। दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में जिन इलाकों पर कब्जा किया था, वहां उन्होंने बच्चों का यौन उत्पीड़न किया और सैंकड़ों महिलाओं का रेप भी किया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति के गंभीर आरोप

जेलेंस्की ने कहा है कि जिन इलाकों से रूसी सेना पीछे हट रही है, वहां हमारे जांचकर्ताओं को कई ऐसी रिपोर्ट मिली हैं, जिनमें दावा किया गया है कि रूसी सैनिकों ने छोटे बच्चों का यौन उत्पीड़न किया तो वहीं सैंकड़ों महिलाओं के साथ बलात्कार हुए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने अधिकतर बर्बरता कीव के आसपास के इलाकों में की है। जेलेंस्की के आरोपों को रूस ने सिरे से खारिज कर दिया है।

यूक्रेनी महिलाओं के साथ बंदूक की नोंक पर हुए रेप

मंगलवार को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर कहा कि रूसी कब्जे से आजाद हो रहे इलाकों में वॉर क्राइम की रिकॉर्डिंग और उनकी जांच जारी है। आपको बता दें कि जेलेंस्की के अलावा यूक्रेन की कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने मीडिया के सामने आकर अपनी आपबीती को बताया है। BBC से बात करते हुए एक 50 साल की महिला ने बताया कि 7 मार्च एक विदेशी सैनिक उसके घर में घुस आया था और मुझे बंदूक की नोंक घर से कहीं दूर ले गया था, जहां उसने मेरा रेप किया।

शहर का नालियों से निकल रही हैं लाशें

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में अब बर्बादी के निशान देखे जा रहे हैं। हजारों लोगों के शव अभी तक मिल चुके हैं, बलात्कार के सैंकड़ों मामले सामने आ चुके हैं, शहरों की नालियों और तहखानों से लाशें निकल रही हैं। जेलेंस्की के वीडियो पर लिथुआनियाई राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा ने कहा है कि इतनी बड़ी भयावता की कल्पना करना भी संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here