उत्तराखंड: प्रदेश में 6.23 प्रतिशत पहुंची संक्रमण दर, अब तक 402 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके कारण प्रदेश की संक्रमण दर 6.23 प्रतिशत पहुंच गई है। जो अब तक की सर्वाधिक संक्रमण दर है। सैंपल जांच के आधार पर प्रतिदिन संक्रमण का ग्राफ आगे बढ़ रहा है। वहीं, रिकवरी दर 66.03 प्रतिशत और डबलिंग दर 23.07 दिन पर आ गई है। 

प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के पार हो गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 402 हो गई है। वहीं, शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 1115 संक्रमित मरीज मिले थे। जिसमें देहरादून में सबसे अधिक 290 कोरोना मरीज मिले।

हरिद्वार में 269, ऊधमसिंह नगर में 180, नैनीताल में 110, पिथौरागढ़ में 68, उत्तरकाशी में 51, टिहरी में 46, पौड़ी में 31, रुद्रप्रयाग में 25, चमोली में 14, बागेश्वर में 13, चंपावत में 10 और अल्मोड़ा जिले में आठ लोग कोरोना की चपेट में आए। 


प्रदेश में 413 कोविड केयर सेंटर, 30 हजार बेड का इंतजाम
कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने से सरकार ने इलाज के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। प्रदेश भर में 413 कोविड केयर सेंटर बनाकर लगभग 30 हजार बेड की व्यवस्था की गई है। वहीं, बड़े निजी हास्पिटलों में गंभीर कोरोना मरीजों के उपचार के लिए आईसीयू बेड आरक्षित किए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here