गरीबों के अनाज का काला धंधा.1200 पेटी विदेशी शराब और तीन ट्रक सरकारी चावल जब्त 3 गिरफ्तार

  • झारखंड का अनाज भेजा जा रहा बिहार, मुखिया फरार

हरिहरगंज से गरीबों के अनाज और विदेशी शराब का काला धंधा कर बिहार भेजा रहा है। हरिहरगंज पुलिस ने गुरुवार को भगत तेंदुआ गांव स्थित बेलोदर पंचायत के मुखिया उमेश साव के गोदाम में छापेमारी कर 1200 पेटी विदेशी शराब और तीन ट्रक सरकारी चावल जब्त किया। जब्त शराब का बाजार मूल्य 15 लाख रुपए और चावल का करीब 6 लाख रुपए है। आरोपी मुखिया फरार है। जबकि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि यह चावल जनवितरण प्रणाली का है। मुखिया और पीडीएस डीलरों के बीच मिलीभगत से यह हो रहा है।।

  • ऐसे हो रही है कालाबाजारी

डीएसपी शंभु सिंह ने बताया कि डीलर हर माह बहाना बनाकर लाभुकों में अनाज नहीं बांटते हैं। वजन में भी हेरफेर करते हैं। इसके बाद पूरा चावल मुखिया को बेच देते हैं। मुखिया कम कीमत में इसे खरीदकर बिहार भेज देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here