दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, त्रिपुरा 77.97% के साथ टॉप पर

लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग खत्म हो गई है. पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी. आज यानी कि 26 अप्रैल को 13 राज्यों, जिसमें एक केंद्र शासित प्रदेश, की 88 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. वोटिंग में इस बार त्रिपुरा ने टॉप किया है. जबकि यूपी आखिरी पायदान पर है. 

राज्य2024 का वोटिंग प्रतिशत
मणिपुर77.18
त्रिपुरा77.97
असम70.68
पश्चिम बंगाल71.84
छत्तीसगढ़72.51
केरल65.04
जम्मू-कश्मीर67.22
कर्नाटक64.51
राजस्थान59.97
मध्य प्रदेश55.32
बिहार54.17
महाराष्ट्र53.71
उत्तर प्रदेश53.12

इस चरण में कई दिग्गजों मैदान में थे. जिनकी किस्तम ईवीएम में कैद हो गई है. इनमें वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस के शशि थरूर, मेरठ से बीजेपी के ‘राम’ अरुण गोविल, मथुरा सीट से हेमा मालिनी, बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव और राजद की बीमा भारती हैं. इसके साथ ही राजस्थान की कोटा सीट से बीजेपी के ओम बिरला और झालावाड़ सीट से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की किस्मत वोटर्स ने ईवीएम में कैद कर दी है, जिसका फैसला 4 जून को होगा.

जानिए यूपी में किस सीट पर कौन उम्मीदवार

  • अमरोहाः मुजाहिद हुसैन (बसपा), कंवर सिंह तंवर (बीजेपी), दानिश अली (कांग्रेस)
  • मेरठ:सुनीता वर्मा (सपा), देवव्रत त्यागी (बसपा), अरुण गोविल (बीजेपी)
  • बागपत: राजकुमार सांगवान (रालोद), अमरपाल (सपा), प्रवीण बैंसला (बसपा)
  • गाजियाबाद: अतुल गर्ग (बीजेपी), डॉली शर्मा (कांग्रेस) नंद किशोर पुंडीर (बसपा)
  • गौतमबुद्ध नगर: महेंद्र सिंह नागर (सपा), महेश शर्मा (बीजेपी), राजेंद्र सिंह सोलंकी (बसपा)
  • बुलंदशहर: भोला सिंह (बीजेपी), गिरीश चंद्र (बसपा), शिवराम वाल्मीकि (कांग्रेस)
  • अलीगढ़: हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय (बसपा), बिजेंद्र सिंह (सपा), सतीश गौतम (बीजेपी)
  • मथुरा: हेमा मालिनी (बीजेपी), मुकेश धनगर (कांग्रेस), सुरेश सिंह (बसपा)

पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीतेंगे राहुल: कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी इस बार वायनाड सीट पर रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेंगे. पिछली बार उन्होंने चार लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार वे जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे. खेड़ा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि राहुल डबल डिजिट से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करेंगे.

अमरोहा लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. वोटर्स में जागरूकता आई है. उधर, बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि पूरे देश में जितना काम इन 10 सालों में हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ. हमें विपक्ष को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है.

लोकसभा सीट: मतदान प्रतिशत

अमरोहा- 62.36

मेरठ- 55.49

बागपत- 53.69

गाजियाबाद- 48.21

गौतमबुद्ध नगर- 52.46

बुलंदशहर- 54.34

अलीगढ़- 56.62

मथुरा- 47.45

किशनगंज- 56.12

कटिहार- 57.89

पूर्णिया- 61.08

भागलपुर- 47.78

बांका- 49.50

टीकमगढ़- 58.19

दमोह- 55.27

खजुराहो- 52.91

सतना- 57.18

रीवा- 45.94

होशंगाबाद- 63.83

टोंक-सवाई माधोपुर- 52.97

अजमेर- 53.47

पाली- 54.97

जोधपुर- 60.82

बाड़मेर- 70.31

जालौर- 60.30

उदयपुर- 61.21

बांसवाड़ा- 69.97

चित्तौड़गढ़- 64.43

राजसमंद- 55.20

भीलवाड़ा- 56.60

कोटा- 66.58

झालावाड़-बारां- 66.22

राजनांदगांव- 72.93

महासमुंद- 71.13

कांकेर- 73.50

जम्मू- 69.01

बुलढाना- 53.29

अकोला- 52.49

अमरावती- 54.50

वर्धा- 56.66

यवतमाल-वाशिम- 54.04

हिंगोली- 52.03

नांदेड़- 53.53

चिक्काबल्लापुर- 71.85

कोलार- 73.25

कासरगोड- 65.81

कन्नूर- 68.80

वडकरा- 64.86

वायनाड- 68.39

कोझिकोड- 64.42

मल्लापुरम- 65.50

पोन्नानी- 59.28

पलक्कड़- 67.53

अलाथुर- 67.66

परभणी- 53.79

उदुपी चिकमगलूर- 72.69

हासन- 72.13

दक्षिण कन्नड़- 72.30

चित्रदुर्गा- 67.52

तुमकुर- 72.10

मांड्या- 74.87

मैसूर- 67.55

चामराजनगर- 69.86

बैंगलोर ग्रामीण- 61.78

बैंगलोर उत्तर- 51.51

बैंगलोर मध्य- 49.77

बैंगलोर दक्षिण- 49.37

त्रिशूर- 66.26

चालकुडी- 67.59

एर्नाकुलम- 63.96

इडुक्की- 65.22

कोट्टायम- 64.25

अलप्पुझा- 68.98

मावेलिक्करा- 63.46

पथानामथिट्टा- 60.85

कोल्लम- 61.50

आटिंगल- 66.45

तिरुवनंतपुरम- 63.86

आउटर मणिपुर- 77.18

त्रिपुरा पूर्व- 78.53

दारंग उदालगुरी- 72.99

दिफू- 69.65

करीमगंज- 71.12

सिलचर- 65.57

नौगांव- 71.88

दार्जिलिंग- 71.41

रायगंज- 71.87

बालूरघाट- 72.30

बता दें कि ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से आधिकारिक आंकड़ों की प्रतीक्षा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here