देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78512 मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 36 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस के कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और सोमवार को पिछले 24 घंटे में 78512 नए मामले सामने आने के बाद देशभर में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 36 लाख के पार हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 971 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाई, जिसके बाद देश में मौत का आंकड़ा 64469 हो गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, “भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78512 नए मामले सामने आए और 971 मौतें हुई। इसके बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 36 लाख 21 हजार 246 हो गई, जिसमें 64 हजार 469 मौतें शामिल हैं। देश में अब तक 27 लाख 74 हजार 802 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और 7 लाख 81 हजार 975 एक्टिव मामले मौजूद हैं।”

देशभर में अब तक 4.23 करोड़ नमूनों की हो चुकी हैं जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने सोमवार को बताया, “देशभर में 30 अगस्त तक कोरोना वायरस के 4 करोड़ 23 लाख 7 हजार 914 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8 लाख 46 हजार 278 नमूनों की जांच कल (रविवार) को की गई।”

भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 76.63 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में 64934 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद भारत में कोविड-19 से रिकवरी रेट 76.63 प्रतिशत हो गई है, जो रविवार को 76.47 प्रतिशत थी। वहीं देश में कोरोना वायरस से मौत की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 1.78 प्रतिशत हो गई है, जो रविवार को 1.81 प्रतिशत थी। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों के 21.59 प्रतिशत एक्टिव केस मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here