देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 76472 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 34 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 76472 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 34 लाख के पार हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1021 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 62 हजार के पार चला गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार सुबह आंकड़े जारी करते हुए बताया, “देश में पिछले 24 घंटे में 76472 नए मामले सामने आए और 1021 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में कोविड-19 का कुल मामला 34 लाख 63 हजार 973 पहुंच गया, जिसमें से 26 लाख 48 हजार 999 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसमें 62 हजार 550 मौतें और 7 लाख 52 हजार 424 एक्टिव मामले भी शामिल हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here