देहरादून में आज से खुलेंगी रोस्टरवार खुलेंगी अदालतें,जिला जज ने लिया फैसला 

  • कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार से कोर्ट में फिर रोस्टर शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में सोमवार को जिला जज प्रशांत जोशी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। 
  • लॉकडाउन लागू होने से पहले 21 मार्च को ही अदालतें बंद कर दी गईं थी, लेकिन इसके बाद 29 मई से रोस्टरवार अदालतें खोली गईं। इस दौरान केवल जरूरी केसों को ही सुना गया और ज्यादातर प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की गई। इसके बाद जैसे जैसे अनलॉक की गाइडलाइन जारी हुईं वैसे ही अदालतों के खुलने को लेकर भी आदेश बदलते गए। बीते कुछ दिनों से ज्यादातर कोर्ट खुली हुई थीं। 
  • अब जिला जज प्रशांत जोशी ने रोस्टरवार अदालतें खोले जाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश हुबहू 29 मई का ही लागू होगा। इसके लिए एहतियात भी पहले जैसी ही बरती जानी हैं। इसके लिए सत्र न्यायालय, सिविल न्यायायल, सीजेएम कोर्ट और विकासनगर कोर्ट का अलग-अलग रोस्टर तया किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here