पंजाब:कोरोना से 73 की मौत, एक दिन में सबसे ज्यादा 2646 नए मरीज..

सूबे में 12 दिनों में 23,118 केस आए, 18358 लोग ठीक भी हुए

सूबे में कोरोना की रफ्तार जारी है। शनिवार को 73 और मरीजों की मौत हुई। एक दिन में सबसे ज्यादा 2646 केस पॉजिटिव आए। सूबे में मृतकों का कुल आंकड़ा 2310 हो गया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा समेत कुल संक्रमित भी 78,182 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 13 मौतें और 435 केस लुधियाना में आए।

गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सितंबर माह के 12 दिनों में कुल 23,118 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं, जबकि 816 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को वेंटिलेटर पर गए मरीजों की संख्या 82 हो गई है। सरकार के मुताबिक सितंबर की उक्त अवधि के दौरान 18358 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। सूबे में मृत्यु दर 3% जबकि रिकवरी रेट 71.9% है।

परीक्षाओं के लिए सेहत विभाग ने जारी की नई गाइडलाइंस

सेहत मंत्रालय ने सूबे में परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अलावा, नाॅन कंटेनमेंट जोन में परीक्षा की अनुमति होगी। भीड़ रोकने के लिए स्टूडेंट्स को बराबर नंबर में बांट कर अलग-अलग समय पर बुलाना होगा। एग्जामिनेशन सेंटर में एंट्री के दौरान परीक्षार्थियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर स्व घोषणा सर्टिफिकेट देना होगा। गर्भवती, बुजुर्गों और रिस्क वाले स्टाफ को एग्जामिनेशन सेंटर में नहीं ड्‌यूटी नहीं दी जाएगी।

कहां कितनी मौतें

लुधियाना-13, जालंधर-11, अमृतसर-9, होशियारपुर-6, पटियाला, बठिंडा, कपूरथला में 4-4, गुरदासपुर, फिरोजपुर, फतेहगढ़ में 3-3, संगरूर, मोहाली में 2-2, पठानकोट, मोगा, मुक्तसर, बरनाला, फाजिल्का, रोपड़, तरनतारन, नवांशहर, मानसा में 1-1 मरीज की मौत हुई।
इधर, देश में मरीज 47 लाख पार
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 47 लाख पार हो गया है। शनिवार को 94,112 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर 47,40,817 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 24 घंटे में 1,118 और मौतों के साथ मृतक संख्या 78,491 हो गई। अब मृत्युदर 1.65% हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here