पंजाब के सूबेदार राजेश कुमार पाक गोलीबारी में शहीद, सीएम का 50 लाख रुपए एक्सग्रेशिया व नौकरी का एलान

मुकेरिंयां के गांव कलीचपुर कलाेता के सूबेदार राजेश कुमार (41) पुत्र राम चंद बुधवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे राजाैरी सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में पेट्रोलिंग के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुंध फायरिंग में शहीद हाे गए।

उनके पेट और गले में गोलियां लगीं। गंभीर हालत में उन्हें राजौरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें शहीद घोषित कर दिया।

शहीद के पिता पूर्व सैनिक राम चंद, जो बेटे की ही 60 आरटी रेजिमेंट से रिटायर हुए हैं, ने बताया कि 1996 में उनके बेटे राजेश 60 आरटी रेजिमेंट में भर्ती हुए।

वह अपने पीछे मां, पत्नी अनीता, 13 वर्षीय बेटी रिया और 11 वर्षीय बेटा जतिन को छोड़ गए हैं। शहीद सूबेदार राजेश कुमार की पार्थिव देह देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचेगी।

वीरवार को सैन्य सम्मान के संस्कार होगा। उधर, सूबा सरकार ने शहीद के परिवार को 50 लाख एक्स ग्रेशिया और एक पारिवारिक मेंबर को सरकारी नौकरी देने का एलान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here