शादी के बचे पैसों से 300 घरों में बांट दिए सूट और मास्क, 7 लोगों को साथ लेकर घर लाया दुल्हन

कॉपी लिंक.

(गुरभेज राजू) खन्ना के गांव होल के हरमन सिंह की शादी बालेवाल गांव की हरप्रीत कौर से हुई। शादी सादे ढंग से हुई। दूल्हा हरमन परिवार के 7 लोगों को साथ लेकर दुल्हन को घर लाया। शादी की खास बात यह रही कि दूल्हे वाले कोरोना के चलते रिसेप्शन नहीं दे पाए तो उन्होंने गांव के 300 घरों में सेनिटाइजर, मास्क और सूट के साथ मिठाई बांट दी। दूल्हे के पिता भगवान ने कहा कि गांव के लोगों के मन से कोरोना का डर निकालने के मकसद से यह मिठाई और सूट बांटे गए। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग डरकर नहीं लड़कर जीती जा सकती है। शादी में सभी नियमों का पालन किया गया।

लोगों से कोरोना जांच कराने को कहा

दूल्हे हरमन और दुल्हन हरप्रीत ने कहा कि माता-पिता ने शुरू से प्रेरणा दी है कि कोई भी फालतू खर्च नहीं करना है। हर समय दूसरों की मदद को तैयार रहना है। आज कल गांवों में लोगों के मन में कोरोना का बहुत डर है। लोग जांच कराने से डर रहे हैं। गांव में मिठाई, सूट के साथ-साथ मास्क और सेनिटाइजर बांट कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई का डटकर सामना करने का संदेश दिया गया है। भगवान ने कहा कि वह फिजूल खर्च पर रोक के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा करते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here