पंजाब में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या कर लूट का मामला

माधोपुर (पठानकोट), जेएनएन। क्रिकेटर सुरेश रैना के गांव थरियाल में रहने वाले फूफा ठेकेदार अशोक कुमार के घर पर 19 अगस्त को हुए जानलेवा हमले के 15 दिन बाद पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी है। इस हमले में अशोक कुमार की घटना की रात को ही मौत हो गई थी, जबकि उनके बेटे की मौत एक सितंबर को हो गई थी। वहीं, रैना की बुआ आशा देवी कोमा में चली गई हैं। उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। रैना के फूफा अशोक कुमार और फुफेरे भाई की मौत हाे चुकी है।

गांव थरियाल में रैना के फूफा के परिवार पर हमले के 15 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया हत्‍या का केस

रैना की बुआ आशा देवी को अब पठानकोट के एक अन्य निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां उनका उपचार न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनिल गर्ग करेंगे। हमलावरों ने आशा देवी के सिर पर कई वार किए थे जिस कारण उनके सिर में गहरे जख्म हो गए हैं।  उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार सिर में गहरी चोटों में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है लेकिन डीप कोमा में होने के कारण सही स्थिति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इस स्थिति से उबरने में उन्हें लंबा समय लग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here