पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, तीन की मौत

पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 11 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग पर सवारियों से भरे ई-रिक्शा को सामने से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

असम हाईवे पर गजरौला इलाके में कैंच के पास हादसा हुआ। बस की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो सगे भाई हसीब और सलीम समेत तीन लोगों की मौत हुई है। ई-रिक्शा से टकराने के बाद बस की नंबर प्लेट टूटकर गिर गई। इसी से रोडवेज बस की पहचान हुई। बताया जा रहा है कि बस बहराइच से आ रही थी। 

ई-रिक्शा सवार साकिद पुत्र रियास्त अली, हसीब पुत्र सलीम व नईम पुत्र सलीम निवासी नौगंवा पकड़िया पीलीभीत से पूरनपुर जा रहे थे। हादसे में तीनों की जान चली गई। तीनों युवक बैटरी बनाने का काम करते थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। नंबर प्लेट से बस की पहचान हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here