मुज़फ़्फ़रनगर में भाकियू और किसानों ने चकबंदी विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद की कचहरी परिसर में जिलाधिकारी कार्यलय पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों संग ग्राम पुरबालियान के किसानों के चकबंदी विभाग के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया। धरना प्रदर्शन की खबर सुनकर मौके पर पहुँचे चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने किसान नेताओं व किसानों की बातों को सुन जल्द से जल्द किसान भाइयों की समस्याओं के समाधान की बात कही।

इस धरना प्रदर्शन के दौरान भाकियू पदाधिकारी ने बताया कि ग्राम पुरबालियान के किसानों का चकबंदी विभाग के द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। गांव पुरबालियान में लगातार 35 वर्षों से चकबंदी की जा रही है। चकबंदी करने के लिए मात्र दो टीम ही जा रही है,गांव पुरबालियान में चकबंदी के दौरान चकबंदी अधिकारियों ने 60 बीघा जमीन पीएससी ने जाकर छुड़वा दी,ओर इन्हें फसल बोने नही दी गई।

पूरे गांव में 4 से 5 सौ परिवार ऐसे है जिनकी जमीन छूट गयी,ओर वे भूखे मरने की कगार पर है। अगर एक हफ्ते के अंदर किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान नही होता तो चकबंदी विभाग के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन यहां मुज़फ़्फ़रनगर में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here